उत्तर प्रदेशजीवनशैलीबड़ी खबरराष्ट्रीय

केजीएमयू में 332 कर्मचारी पदों की भर्ती अधर में लटकी 

युवाओं ने फार्म भरने में जमा किया करोड़ों शुल्क, नहीं हो सकी प्रवेश परीक्षा

 

 लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार युवाओं को रोजगार देने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य कर रही है और संस्थान मुख्यमंत्री के कार्यों पर पानी फेरने में लगे हुए हैं।

मामला केजीएमयू में बीते वर्ष निकाली गई 332 गैर शैक्षणिक के विभिन्न पदों के लिए निकाली गयी भर्ती प्रक्रिया का है। जिसमें ग्यारह माह बीत गये युवा नौकरी की आस लिए संस्थान के आदेश आने का इंतजार कर रहें हैं।

बताते चलें कि बीते वर्ष अक्टूबर में 332 विभिन्न पदों के लिए भर्ती निकाली गई। इसके साथ कैटेगरी के अनुसार आवेदकों से शुल्क भी जमा कराया गया।

जिसमें अनारक्षित श्रेणी, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस आवेदकों ने फॉर्म फीस 2000 रूपये और 18 फीसदी जीएसटी लगाकर 360 रूपये के साथ कुल 2360 रूपये नौकरी पाने के लिए शुल्क जमा किया। इसके अलावा एससी एसटी श्रेणी के आवेदक फार्म फीस 12 सौ रूपये व 18 फीसदी जीएसटी के साथ 216 रूपये कुल मिलाकर 1416 रुपए शुल्क जमा किया।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार संस्थान में विभिन्न पदों यानि 17 तरह के विभिन्न पदों के लिए जगह निकाली गयी। जिसमें लगभग 54 से 55 हज़ार युवाओं ने नौकरी के लिए आवेदन किया। इस भर्ती प्रक्रिया से संस्थान के खजाने में करोड़ों रूपये आ गये।

फिर भी संस्थान की ढुलमुल कार्यशैली से कर्मचारियों की नियुक्ति नहीं हो सकी है। वहीं आवेदकों का कहना है कि नौकरी के लिए जो जेब में था,वह खर्च हो गया और नौकरी की आशा लेकर घूम रहा हूँ। वहीं सूत्रों की माने तो संस्थान के कई ऐसे विभाग हैं,जहां पर आउटसोर्स कर्मियों द्वारा विभाग में स्थाई कर्मचारी के पद का कार्य कराया जा रहा है।

ऐसे में जब संस्थान में कर्मचारियों की कमी रहेगी तो दूर दराज से आने वाले मरीजों को कठिनाइयों से गुजरना ही पड़ेगा। वह संस्थान की प्रतिदिन की दूर दराज से विभिन्न विभागों की ओपीडी का आंकड़ा लगभग 10 हज़ार प्रतिदिन के मरीज आने का है।

जिसमें संस्थान में लगभग 4500 बेड मौजूद। अभी हाल ही में उप्र मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा संस्थान में 941 करोड़ की विभिन्न परियोजनाओं की सौगात दी है। जिसमें 500 बेड वाले ट्रॉमा सेंटर- 2 से लेकर आधा दर्जन परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया था। विभागों में कर्मचारियों की तैनाती बगैर बेहतर सुविधाओ को देने के दावे खोखले साबित हो सकते हैं।

 

332 कर्मचारी पदों की भर्ती प्रक्रिया सितम्बर व अक्टूबर सेकंड सप्ताह तक प्रवेश परीक्षा कराई जाएगी।

प्रो. केके सिंह

प्रवक्ता केजीएमयू लखनऊ

उत्तर प्रदेश

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button