महिला मरीज की मौत पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव का किया भ्रमण
उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं जिला मलेरिया अधिकारी ने लिया जायजा

लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। महिला मरीज की मौत होने की सूचना पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव का भ्रमण किया।
शनिवार को सरोजनीनगर क्षेत्र में डेंगू रोगी होने की सूचना पर मुख्य चिकित्साधिकारी के निर्देशानुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सरोजनीनगर की टीम द्वारा बंथरा क्षेत्र के गॉव धौवापुर का भ्रमण किया गया।
भ्रमण के दौरान डा निशान्त निर्वाण उप मुख्य चिकित्साधिकारी एवं रितु श्रीवास्तव, जिला मलेरिया अधिकारी द्वारा भी क्षेत्र का भ्रमण किया गया। क्षेत्र में टीम द्वारा घर-घर सर्वे कर एवं कैम्प लगाकर बुखार के मरीजों की जॉच एवं दवाई का वितरण किया गया।
साथ ही ग्राम प्रधान द्वारा साफ-सफाई, फागिग का कार्य एवं एण्टी लार्वा स्प्रे कराया गया। कैम्प में 77 मरीजों की डेंगू एवं मलेरिया की जॉच की गयी। सभी मरीजों की जॉच में मलेरिया एवं डेंगू की पुष्टि नही हुई। समाचार पत्र में प्रकाशित 15 मरीजों में से 13 मरीज स्वस्थ है, केवल 2 मरीज जनपद उन्नाव में अपना इलाज करा रहे है और उनकी भी स्वास्थ्य स्थिति संतोषजनक है।
क्षेत्र में एक महिला रोगी आयु 62 वर्ष की मृत्यु की सूचना प्राप्त हुई। उक्त महिला 15 अक्टूबर को टीएस मिश्रा हास्पिटल में भर्ती हुई थी तथा इलाज के दौरान दिनांक 16 अक्टूबर को मरीज की मृत्यु हो गयी। चिकित्सा अभिलेखों के अनुसार मरीज की मृत्यु हाइपॉवोलेमिक शॉक विथ सेप्टिक शॉक के कारण होना बताया जा रहा है।



