एकेटीयू इनक्यूबेटर मैनेजर ट्रेनिंग का हुआ समापन
संस्थान के पूर्व प्रति कुलपति के पुण्यतिथि पर स्वास्थ्य शिविर के साथ किया पौधारोपण

लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। राजधानी में इनक्यूबेटर मैनेजर ट्रेनिंग कार्यक्रम का समापन किया गया। शनिवार को
डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में चल रहा दो दिवसीय इनक्यूबेटर मैनेजर ट्रेनिंग कार्यक्रम का समापन हो गया। एकेटीयू के इनोवेशन हब और नेक्सस स्टार्टअप हब अमेरिका एवं इनवेस्ट इन यूपी के सहयोग से आयोजित हुए इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय से जुड़े इन्क्युबेशन सेंटर के मैनेजर्स सफलतापूर्वक इन्क्युबेशन सेंटर को संचालित करने की जानकारी दी गयी।
मास्टर टेनर अमेरिका के ग्लेन रॉबिन्सन ने इन्क्युबेशन मैनेजर्स को जरूरी टिप्स दिये गए। बताया कि किस प्रकार इन्क्युबेशन सेंटर को संचालित किया जा सकता है। अमेरिका के स्टार्टअप इकोस्टिम के बारे में बताया। अमेरिका में प्रयोग किये जाने वाली नई तकनीकी के बारे में बताया। कहा कि एक इन्क्युबेशन मैनेजर के उपर बड़ी जिम्मेदारी होती है।
कहा कि स्टार्टअप को आगे बढ़ाने के लिए मार्केट बेहद जरूरी है। विशेषज्ञों का मार्गदर्शन उसे और आगे बढ़ाने में मदद करता है। इस दौरान डीन इनोवेशन प्रो. बीएन मिश्रा, एसो डीन इनोवेशन डॉ.अनुज कुमार शर्मा ने भी विचार व्यक्त किये। इस दौरान इनोवेशन हब के हेड महीप सिंह, मैनेजर वंदना शर्मा सहित विभिन्न इन्क्युबेशन सेंटर के मैनेजर्स मौजूद रहे।
इसके अलावा विश्वविद्यालय के पूर्व प्रतिकुलपति प्रो. कैलाश नारायण उपाध्याय की पुण्यतिथि पर इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में सामाजिक कल्याण समिति द्वारा वृहद पौधरोपण और स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया।
पौधरोपण के दौरान परिसर में आम के विभिन्न प्रजातियों को लगाया गया। वित्त अधिकारी केशव सिंह के नेतृत्व में कैलाश हॉस्टल में भी पौधरोपण किया गया। स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। कार्यक्रम में संस्था के संरक्षक ओम नारायण, अध्यक्ष राम सहोदर सिंह, सुरेंद्र कुमार राय, सूबेदार सिंह, मुन्नीलाल, शालिग्राम, कालिका प्रसाद आदि ने प्रतिभाग किया। 



