उत्तर प्रदेशजीवनशैलीबड़ी खबर

डिप्टी सीएम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की परखी हकीकत 

 संचारी रोग नियंत्रण अभियान के बारे में दिए निर्देश

 

लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। राजधानी में राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस डिप्टी सीएम द्वारा अस्पताल का जायजा लिया गया। मंगलवार को

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने चिनहट स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण कर संचारी रोग नियंत्रण अभियान को लेकर चिकित्साधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने अभियान के पहले दिन के रूट मैप एवं समन्वय वाले 13 विभागों को आवंटित कार्यों की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र के अलावा ग्रामीण इलाकों पर भी विशेष ध्यान दें।

औचक निरीक्षण के दौरान उन्होंने अफसरों से गुणवत्तापरक चिकित्सा उपलब्ध कराने के लिए मरीजों को निर्देश दिए। केंद्र पर आने वाले मरीजों के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की। साफ-सफाई व केंद्र पर चिकित्सकीय जरूरत का सामान पर्याप्त रूप से रखने के निर्देश दिए। डिप्टी सीएम ने केंद्र का उपस्थिति रजिस्टर भी चेक किया। साथ ही हर दिन फील्ड में जाने वाले मल्टीपल मेडिकल यूनिट (एमएमयू) के बारे में जानकारी प्राप्त की। कहा कि संबंधित अधिकारी एमएमयू के बारे में

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने एंबुलेस के संचालन में लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए। साथ ही संचारी रोग अभियान की प्रतिदिन की ग्राउंड जीरो की रिपोर्ट भी प्रेषित करने के निर्देश दिए। इस अभियान में 13 अन्य समन्वय वाले विभागों के बारे में भी विस्तार से जानकारी हासिल की।

केंद्र पर स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी के साथ बैठक में उन्होंने सहा कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान को लेकर बेहद गंभीरता बरतें। शहरी इलाकों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों पर भी विशेष ध्यान दें। उन्होंने रोगी कल्याण निधि के बारे में भी जानकारी प्राप्त की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button