उत्तर प्रदेशबड़ी खबर

जिलाधिकारी ने लखनऊ-अयोध्या मार्ग ब्लैक स्पॉट्स कार्यों का किया निरीक्षण

सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम को दिए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश

 

लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए जिलाधिकारी ने स्थलीय निरीक्षण किया। बुधवार को

शहर के अंतर्गत आवागमन को सुगम बनाने व सड़क सुरक्षा बाधाओं को दूर करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी विशाख जी द्वारा लखनऊ-अयोध्या मार्ग पर चिन्हित ब्लैक स्पॉट्स पर लोक निर्माण विभाग द्वारा कराये गये कार्यों का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान लोक निर्माण विभाग द्वारा कराए गए सुधारात्मक कार्यों की समीक्षा की गई तथा दुर्घटना बाहुल्य स्थलों पर आवश्यक सुरक्षा उपायों को और बेहतर करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी द्वारा कमता तिराहा ब्लैक स्पॉट का निरीक्षण किया गया।

लखनऊ अयोध्या मार्ग पर स्थित कमता तिराहे पर जंक्शन सुधार के लिए किये गये कार्य जैसे यू-टर्न लेन, फ्री लेफ्ट टर्न, सतह सुधारन एवं सर्विस लेन चौड़ीकरण आदि कार्यों का निरीक्षण किया गया। कमता तिराहे से अवध बस स्टैंड की तरफ विपरीत दिशा से आने वाली बसों तथा यातायात को रोके जाने के लिए उचित व्यवस्था किये जाने के निर्देश दिये गये।

उक्त के बाद जिलाधिकारी द्वारा सुधा पेट्रोल पम्प ब्लैक स्पॉट, आदर्श ढाबा ब्लैक स्पॉट व बीबीडी कट/क्राउन मॉल ब्लैक स्पॉट का भ्रमण करते हुए लोक निर्माण विभाग द्वारा किए गए सुधारात्मक कार्य जैसे लेन चौड़ीकरण के साथ सतह सुधार का कार्य एवं साइनेज का कार्य, मुख्य मार्ग पर डिवाइडर कट बन्द किये जाने का कार्य का जायज़ा लिया।

इसके पश्चात् जिलाधिकारी द्वारा लखनऊ-अयोध्या मार्ग पर स्थित किसानपथ कट ब्लैक स्पॉट पर लोक निर्माण विभाग द्वारा कराये गये सतह सुधार के साथ लेन चौड़ीकरण तथा साइनेज कार्यों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान किसानपथ से उतरने वाले भारी वाहनों को शहर में आने से रोके जाने हेतु एवं मुख्य राष्ट्रीय राज्य मार्ग पर U टर्न न लिया जाए के दृष्टिगत वैकल्पिक मार्ग का चिन्हांकन कर ट्रायल कराने के निर्देश दिए गए।

उक्त के साथ ही लोक निर्माण विभाग और ट्रैफिक पुलिस को निर्देश दिए गए की उक्त वैकल्पिक मार्ग पर ट्रैफिक स्टडी करने के निर्देश दिए गए। किसान पथ पर चिन्हित वैकल्पिक एग्जिट रैंप का ट्रैफिक सर्वे कर आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।

निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग सतेंद्र नाथ, सहायक अभियंता सुश्री चांदनी सेठ, अवर अभियंता विकास कुमार तिवारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button