उत्तर प्रदेशबड़ी खबर

एनसीसी के 10-दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का समापन

 एनसीसी कैडेट्स की 286 लड़के वह 135 लड़कियां शामिल रही 

 

 लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। एनसीसी कैडेट्स के चले 10 दिवसीय प्रशिक्षण सत्र का समापन किया गया। बुधवार को 3 यूपी नेवल यूनिट एनसीसी द्वारा आयोजित संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का समापन एलनहाउस पब्लिक स्कूल में किया गया। यह शिविर 1 से 10 जून तक आयोजित किया गया था।

जिसमें लखनऊ, प्रयागराज एवं वाराणसी ग्रुप के कुल 421 एनसीसी कैडेट्स (286 लड़के और 135 लड़कियाँ) ने सक्रिय भागीदारी की।

समापन समारोह के अवसर पर 9 जून को एक रंगारंग सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें कैडेट्स ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर एकता, अनुशासन व टीमवर्क की भावना का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। कैंप कमाण्डेंट कमाण्डर गौरव शुक्ला ने समारोह को संबोधित करते हुए कैडेट्स एवं समस्त स्टाफ को शिविर की सफल और सुव्यवस्थित संचालन के लिए बधाई दी।

इस बार शिविर में एक अनूठी पहल के तहत कैडेट्स को वातानुकूलित कमरों में ठहराया गया।

शिविर में करियर से संबंधित मार्गदर्शन पर विशेष ध्यान दिया गया। इसके तहत भारतीय थल सेना, नौसेना, वायुसेना तथा सिविल सेवा से संबंधित अधिकारियों के साथ अतिथि व्याख्यान एवं संवाद सत्र आयोजित किए गए। जिससे कैडेट्स को विभिन्न करियर विकल्पों की उपयोगी जानकारी प्रदान की गयी।

शिविर के दौरान कैडेट्स को पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया जाने पर भी विशेष ध्यान दिया गया। वहीं

कैंप कमाण्डेंट कमांडेंट ने एलनहाउस पब्लिक स्कूल के प्रबंधन का विशेष धन्यवाद ज्ञापित किया। जिनके सहयोग ने शिविर को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। साथ ही, सभी स्टाफ सदस्यों के प्रति भी आभार व्यक्त किया गया। शिविर के औपचारिक समापन की घोषणा के साथ ही कैडेट्स की उपलब्धियों पर गर्व जताते हुए भविष्य में और ऊँचाइयों को छूने का उल्लेख भी किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button