उत्तर प्रदेशजीवनशैलीबड़ी खबर

अस्पताल में दवा कंपनियों के प्रतिनिधियों के आने पर रोक लगाने के निर्देश

बलरामपुर में शासनादेश के अनुपालन में उच्चस्तरीय बैठक

 

लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। अस्पताल की व्यवस्थाओं को चाक चौबंद रखने के लिए बैठक की गयी। गुरुवार को बलरामपुर चिकित्सालय में निदेशक की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। जिसमें मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, चिकित्सा अधीक्षक, वरिष्ठ परामर्शदाता, समस्त चिकित्साधिकारी, डीएनबी, डीआरपी, अन्य जूनियर रेजिडेंट्स एवं इंटर्न चिकित्सकों की उपस्थिति रहे।

ज्ञात हो कि हाल ही अस्पताल में बाहर की दवा लिखने की शिकायत को लेकर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक द्वारा अस्पताल का भ्रमण किया गया था। जिसमें उन्होंने आवश्यक निर्देश भी जारी किए थे। इसी क्रम में प्रमुख सचिव, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा तथा महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, उप्र द्वारा निर्गत निर्देशों के अनुपालन में बैठक कर दिशा-निर्देश दिए गए।

वहीं निदेशक डॉ. दिनेश कुमार ने चिकित्सालय में मरीजों को बेहतर, पारदर्शी व सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रशासनिक भ्रमण, साफ-सफाई, समयबद्ध उपस्थिति, वार्ड निरीक्षण, मरीजों के प्रति संवेदनशील व्यवहार, उपकरण व दवा उपलब्धता, जन औषधि केंद्र के प्रयोग तथा बाहरी व्यक्तियों व दवा कंपनियों के प्रतिनिधियों के प्रवेश पर नियंत्रण को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही

यह भी स्पष्ट किया गया कि इडीएल की समस्त आवश्यक दवाएं अस्पताल में उपलब्ध हैं, इसलिए किसी भी स्थिति में बाहर की दवा न लिखी जाए। यदि किसी औषधि की विशेष आवश्यकता हो तो उसकी सूचना तत्काल प्रशासन को दी जाए।

निदेशक ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि शासन की मंशा के अनुरूप सभी गतिविधियों को अनुशासित, पारदर्शी एवं उत्तरदायी ढंग से संचालित किया जाए, जिससे आमजन को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं सुलभ हो सकें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button