उत्तर प्रदेशबड़ी खबरराष्ट्रीय

सुनील कुमार वर्मा बने मंडल रेल प्रबंधक, संभाला कार्यभार

एसएम शर्मा का स्थानांतरण होने पर मिली नवीन जिम्मेदारी

 

लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। राजधानी में नए मंडल रेल प्रबंधक सुनील कुमार वर्मा बनाये गए। मंगलवार को सुनील कुमार वर्मा ने उत्तर रेलवे के लखनऊ मण्डल में मण्डल रेल प्रबन्धक का पदभार ग्रहण कर लिया है। बता दें कि सुनील कुमार वर्मा इसके पूर्व दूरसंचार विभाग में संयुक्त सचिव के पद पर कार्यरत थे।

इन्होंने भारतीय रेल सेवा के सिग्नल इंजीनियर्स के 1994 बैच के अधिकारी हैं। इलेक्ट्रॉनिक्स एवं टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में स्वर्ण पदक के साथ स्नातक की उपाधि मदन मोहन मालवीय इंजीनियरिंग कॉलेज गोरखपुर से प्राप्त कर रखी है। उन्होंने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, रुड़की से परास्नातक किया।

श्री वर्मा को प्रशासनिक, प्रबंधकीय एवं तकनीकी क्षेत्रों में 27 वर्षों से अधिक का समृद्ध अनुभव प्राप्त है। इन्होंने भारतीय रेल तथा दूरसंचार विभाग में विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है। रेलवे में सेवा के दौरान उन्होंने धनबाद, पंडित दीन दयाल उपाध्याय, दानापुर मंडल, पूर्व मध्य रेलवे मुख्यालय तथा अनुसंधान अभिकल्प एवं मानक संगठन, लखनऊ में भी कार्य किया।

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी उनके कार्य का विस्तार रहा है उन्होंने सिंगापुर एवं, मलेशिया जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में प्रशिक्षण प्राप्त किया है। श्री वर्मा ने दूरसंचार विभाग में संयुक्त सचिव के रूप में कार्य करते हुए भारत संचार निगम लिमिटेड महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड तथा इंडियन टेलीफोन इंडस्ट्रीज़ के बोर्ड में निदेशक के रूप में भी कार्य कर चुके हैं। सुनील कुमार वर्मा से पूर्व मण्डल रेल प्रबन्धक लखनऊ के पद पर एसएम शर्मा कार्यरत थे। एसएम शर्मा का स्थानांतरण रेलवे बोर्ड मे एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, मैकेनिकल इंजीनियरिंग के पद पर हुआ है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button