पत्रकार प्रतिनिधि मंडल ने दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ अध्यक्ष को समारोह में किया आमंत्रित
25 को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती व सम्मान समारोह का होगा आयोजन

संवाददाता गंगेश पाठक
लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। राजधानी में आगामी होने वाले पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती व सम्मान समारोह की तैयारी जोरों पर चल रही है। शुक्रवार को
उत्तर प्रदेश जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार समिति के प्रतिनिधि मंडल ने दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड की अध्यक्ष शिखा सिंह तोमर से शिष्टाचार भेंट की। प्रतिनिधि मंडल ने आगामी 25 सितम्बर को आयोजित होने वाले पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म जयंती एवं सम्मान समारोह के लिए आमंत्रित किया।
भेंटवार्ता के दौरान समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि यह कार्यक्रम केवल श्रद्धांजलि का अवसर नहीं, बल्कि समाज को दिशा देने वाले पंडित दीनदयाल उपाध्याय के विचारों को जन-जन तक पहुँचाने का माध्यम भी है। उन्होंने बताया कि समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा, जिससे समाज में सकारात्मकता और प्रेरणा का वातावरण बनेगा।
संघ की अध्यक्ष शिखा सिंह तोमर ने समिति के आमंत्रण को स्वीकार करते हुए कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय का जीवन दर्शन एकात्म मानववाद और अंत्योदय आज भी समाज के लिए प्रासंगिक है। उन्होंने पत्रकारों को लोकतंत्र की सशक्त आवाज़ बताते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम निश्चित ही सामाजिक समरसता और जन-जागरूकता को और मज़बूत करेंगे।
इस अवसर पर समिति की ओर से अध्यक्ष हरीश तिवारी, महासचिव आशीष तिवारी, उपाध्यक्ष अर्चना गुप्ता एवं कोषाध्यक्ष जितेंद्र बाजपेई विशेष रूप से उपस्थित रहे।



