उत्तर प्रदेशबड़ी खबर

परिवहन निगम व मेसर्स आरजी मोबिलिटी के मध्य हुआ समझौता

वातानुकूलित इलेक्ट्रिक बसों के संचालन को एमओयू

 

लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। वातानुकूलित इलेक्ट्रिक बसों के संचालन के लिए समझौता किया गया है। बुधवार को परिवहन राज्यमंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया कि उप्र परिवहन निगम एवं मेसर्स आरजी मोबिलिटी के मध्य वातानुकूलित इलेक्ट्रिक बसों के संचालन को लेकर एमओयू हस्ताक्षरित किया गया। उन्होंने बताया कि अनुबंध के अनुसार इलेक्ट्रिक बसों का संचालन रिवेन्यू शेयरिंग के आधार पर किया जायेगा। परिवहन निगम मेसर्स आरजी मोबिलिटी से 2.5 से 2.7 प्रतिकिमी की दर से एडमिनिस्ट्रेटिव चार्ज लेगा।

परिवहन मंत्री ने बताया कि कुल 50 नग वातानुकूलित इलेक्ट्रिक बसों का संचालन किया जायेगा। जिसमें लखनऊ-अयोध्या मार्ग, कानपुर-प्रयागराज मार्ग, अयोध्या-वाराणसी मार्ग, कानपुर-रायबरेली मार्ग एवं कानपुर-लखनऊ मार्ग पर 5 बसे, 10 बसे, 5 बसे, 15 बसे, 15 बसे संचालित की जायेगी। उन्होंने बताया कि इलेक्ट्रिक बसों के संचालन से यात्रियों को आरामदायक सफर का अनुभव प्राप्त होगा एवं पर्यावरण हितैषी होने के वजह से वातावरण को भी किसी प्रकार का नुकसान नहीं होगा। यात्रियों को सुरक्षित एवं सुविधाजनक यात्रा मुहैया होगी। समझौता के दौरान प्रबंध निदेशक परिवहन निगम मासूम अली सरवर की उपस्थिति में परिवहन निगम की तरफ से मुख्य प्रधान प्रबंधक (टेक्निकल) एवं मेसर्स आरजी मोबिलिटी की ओर से सर्गेई अलेक्जेंडरोविच के मध्य हस्ताक्षर किया गया। साथ में जीएम अनिल कुमार , जीएम अमर नाथ सहाय,सलाहकार संचालन आरएन वर्मा, मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button