उत्तर प्रदेशबड़ी खबरराष्ट्रीय

एनबीआरआई में बोगनविलिया उत्सव का शुभारंभ

दो दिवसीय चौथा बोगनविलिया महोत्सव 

 

लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। राजधानी में चौथा बोगनविलिया महोत्सव का आयोजन किया गया। शनिवार को एनबीआरआई में बोगनविलिया उत्सव सीएसआईआर-एनबीआरआई द्वारा 8 से 9 मार्च तक दो दिवसीय बोगनविलिया उत्सव का शुभारंभ किया गया। जिसमें बाबू लाल मीना अपर मुख्य सचिव, बागवानी और खाद्य प्रसंस्करण विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार एवं पियरिक फिलोन-आशिदा, प्रथम परामर्शदाता, अनुसंधान और नवाचार अनुभाग के प्रमुख, यूरोपीय संघ प्रतिनिधिमंडल भारत, नई दिल्ली द्वारा संस्थान के केएन कौल ब्लॉक में उत्सव का उद्घाटन किया गया। वहीं प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए संस्थान निदेशक डॉ. एके शासनी ने कहा कि संस्थान पहले से ही प्रतिवर्ष दो पुष्प प्रदर्शनी आयोजित करता रहा है। यह महोत्सव 2022 में आयोजित किया गया था, जिसमें गर्मियों के प्रमुख सजावटी पौधे बोगनविलिया पर ध्यान केंद्रित किया गया था। यह संस्थान द्वारा आयोजित चौथा बोगनविलिया महोत्सव किया गया है। डॉ. शासनी ने यह भी बताया कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में हम महिलाओं के लिए एक निःशुल्क बोनसाई तकनीक पर कार्यशाला का भी आयोजन कर रहे हैं। इस कार्यशाला में 100 से अधिक महिला उम्मीदवारों ने भाग लिया। साथ ही संस्थान के मुख्य वैज्ञानिक डॉ. एसके तिवारी ने बताया कि पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी हमने प्रदर्शनी में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। प्रदर्शनी में कुल 40 प्रदर्शकों ने भाग लिया तथा 162 प्रविष्टियाँ प्राप्त हुईं। उत्सव में 9 वर्गों में प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस महोत्सव में संस्थान द्वारा विकसित बोगनविलिया की दो दर्जन से ज्यादा किस्मों जैसे ‘बेगम सिकंदर’; ‘शुभ्रा’; ‘डा. बीपी पाल’; ‘अर्जुना’; ‘अर्चना’; ‘मेरी पाल्मर स्पेशल’; ‘लॉस बनोस वैरिगेटा’; ‘अरुणा’; ‘डा.पीवी साने’ आदि को प्रदर्शित किया गया है साथ ही बोगनविलिया पौधों को आकर्षक बनाये गये विभिन्न स्वरूपों जैसे बोन्साई, टोपिअरी कला आदि में भी प्रदर्शित किया गया हैं।इसी क्रम में उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि बाबू लाल मीना ने सभी को संबोधित करते हुए संस्थान के बोगनविलिया संग्रह की सराहना की। उन्होंने कहा कि संस्थान सीएसआईआर फ्लोरीकल्चर मिशन के तहत किसानों के लिए बेहतरीन काम कर रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार के बागवानी विभाग द्वारा राज्यों की खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों को बढ़ावा देने के लिए लाभार्थियों को 10 करोड़ से अधिक की सब्सिडी भी प्रदान की जा चुकी है। उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सभी महिला वैज्ञानिकों को बधाई भी दी। पियरिक फिलोन-आशिदा, प्रथम परामर्शदाता, अनुसंधान एवं नवाचार अनुभाग के प्रमुख, भारत में यूरोपीय संघ के प्रतिनिधिमंडल और उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि ने कहा कि इस महोत्सव के माध्यम से बोगनविलिया को लोकप्रिय बनाने के लिए एनबीआरआई को बधाई दी। महोत्सव में बोगनविलिया के विभिन्न रंगों को देखकर वे मंत्रमुग्ध हो गए। इस अवसर पर गणमान्य व्यक्तियों ने एनबीआरआई गार्डन में बोगनवेलिया पर एक पुस्तक का विमोचन भी किया। बता दें कि महोत्सव का समापन 9 मार्च को यानि कल रविवार को पुरस्कार वितरण समारोह के साथ होगा। जिसमें जीबी पटनायक, पूर्व अध्यक्ष, जल निगम, यूपी सरकार पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। यह महोत्सव आम जनता के लिए सुबह 10:30 बजे से शाम 05:30 बजे तक खुला रहेगा और 9 मार्च को सुबह 10:30 बजे से शाम 05:30 बजे तक खुला रहेगा। आम जनता के लिए विभिन्न रंगों के बोगनवेलिया के पौधे भी बिक्री के लिए रखे गए थे। कार्यक्रम के अंत में वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. केजे सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button