उत्तर प्रदेशधर्म-अध्यात्मबड़ी खबर

हर हर महादेव के जयकारों से गूंजा बुद्धेश्वर महादेव मंदिर

महाशिवरात्रि पर बुद्धेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं की लगी लंबी कतार

 

इस मंदिर से ग्रामीण व शहरी श्रद्धालुओं की जुड़ी है अटूट आस्था – रामू गिरि महाराज 

लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। राजधानी में महाशिवरात्रि पर श्रद्धालुओं में अटूट श्रद्धा भक्ति देखने को मिली। बुधवार को बुद्धेश्वर महादेव मंदिर में करीब पांच सौ मीटर से अधिक दूरी से ही श्रद्धालु कतार में खड़े होकर भगवान भोले नाथ पर जलाभिषेक करने के लिए अपनी बारी का इंतजार करते हुए हर हर महादेव के जयकारा लगाते हुए आगे बढ़ रहे थे । जिसमें भीड़ को देखते हुए शासन प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए थे चाहे वोह गाड़ियों की पार्किंग व्यवस्था हो या श्रद्धालुओं को कतार में लगाने की व्यवस्था हो। इसके लिए भारी पुलिस बल सुरक्षा व्यवस्था में तत्परता के साथ आने जाने वाले श्रद्धालुओं का मार्ग प्रशस्त कर रहे थे। इस अवसर कई ऐसे भी श्रद्धालुओं अपनी श्रद्धा भक्ति का परिचय कराया जिसमें अपने स्टॉल लगाकर प्रसाद वितरण कर रहे थे। वहीं मंदिर महंत पुजारी रामू गिरि महाराज ने बताया कि विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी बुधवार के दिन शिवरात्रि पर्व होने से भीड़ बढ़ी है। उन्होंने कहा कि वैसे भी इस मंदिर में ग्रामीण क्षेत्र से लेकर शहरी लोगों का अक्सर जमावड़ा रहता है। उन्होंने कहा कि इतनी भीड़ होने के चलते भी कहीं से कोई अभी शिकायत नहीं आयी है, यह भी भोलेनाथ की कृपा से सब सही चल रहा है। महाराज ने बताया कि बीते रात्रि भोलेनाथ का श्रृंगार आरती की गई तब से लेकर अब तक श्रद्धालुओं की सेवा में मंदिर परिसर सेवकों द्वारा आने वाले भक्तों को निरंतर सुविधा प्रदान की जा रही है।

कोतवालेश्वर मंदिर पहुंचे डिप्टी सीएम की आराधना..

इसके अलावा चौक स्थित कोतवालेश्वर महादेव मंदिर के महंत विशाल गौड़ के द्वारा महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर प्रातः काल से हरिओम जल का अभिषेक भक्तों ने किया। कोतवालेश्वर महादेव का भव्य श्रृंगार व महा आरती का आयोजन किया गया। वहीं इस मौके पर उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक एवं विनय कटियार पूर्व सांसद महंत विशाल गौड़ एवं आचार्य विजेंद्र गौड़, आचार्य राजेश शुक्ला द्वारा आए हुए अति विशिष्ट अतिथि से पूजा कराई गई। इस अवसर पर अजय अग्रवाल ट्रस्टी व मंदिर के अध्यक्ष साथ-साथ क्षेत्रवासी एवं प्रदीप कुमार वर्मा चौक समाचार पत्र वितरक अध्यक्ष, अंकुर दिक्षित, गोपाल नाथ शर्मा,आनंद तिवारी, नीरज अवस्थी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button