डिप्टी सीएम से मिला कम्युनिटी हेल्थ वर्कर एसोसिएशन प्रतिनिधि मंडल
वालंटियरों को प्रशंसा प्रमाण दिए जाने की उठाई मांग

लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। राजधानी में हेल्थ वर्कर एसोसिएशन प्रतिनिधि मंडल ने डिप्टी सीएम से मुलाक़ात की। सोमवार को
ऑल इंडिया कम्युनिटी हेल्थ वर्कर एसोसिएशन प्रतिनिधि मंडल ने डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक से उनके सरकारी आवास पर भेंट की।
वहीं एसोसिएशन के अध्यक्ष धनीराम सैनी और राष्ट्रीय महासचिव व यूपी प्रभारी मनोज कुमार ने डिप्टी सीएम से मांग करते हुए अवगत कराया कि कोरोना महामारी में कोविड वैक्सीनेशन और नियंत्रण कार्य में काम करने वाले करीब साढ़े नौ हजार वालंटियरों को प्रशंसा प्रमाण पत्र और प्रोत्साहन राशि दी जाए।
इन वालंटियर ने कोरोना काल में प्रदेश के 33 जिलों में अपनी सेवाएं दी थीं। साथ ही
मनोज कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य महानिदेशालय की ओर से वालंटियरों को प्रशंसा पत्र और प्रोत्साहन दिए जाने का प्रस्ताव दिया। बताया कि यह भी मांग की गई कि संगठन के इन हजारों वालंटियर को पूर्व के अनुभवों के आधार पर ही संचारी रोग नियंत्रण अभियान से जोड़कर ग्रामीण क्षेत्रों में सेवाएं दिए जाने के निर्देश दिए जाएं,
जिससे संचारी रोगों को बढ़ने से नियंत्रित किया जा सके। मनोज कुमार ने बताया कि संगठन के 20 साल पूरे होने पर कम्युनिटी हेल्थ वर्कर एसोसिएशन का विशाल अधिवेशन लखनऊ में अगले माह मनाया जाएगा।
प्रतिनिधिमंडल में संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष ध्रुव कुमार राजपूत, कल्याण सिंह, देवेंद्र कुमार, महावीर सिंह, शैलेंद्र श्रीवास्तव, हरिशंकर विश्वकर्मा, शशिकांत, अमर सिंह, विजय कुमार, पन्ना लाल, अभयराज मौर्य,
योगेंद्र, पंकज, बृजपाल, सुनील, डीके शुक्ला, सुल्तान अली, मो. फारूक, अनूप सिंह, जयपाल, श्रीकांत, दीपक, सुभाष, कर्णपाल, जयबीर, राजेश वर्मा, संजय यादव, प्रेमनाथ, लल्लन कुशवाहा मौजूद रहे।



