आरटीओ कार्यालय के चक्कर लगाने से मिलेगी निजात – दयाशंकर सिंह
वाहन,सारथी पोर्टल पर 37 सेवाएं हुई फेसलेस
लखनऊ, भारत प्रकाश न्यूज़। परिवहन विभाग की ऑनलाइन सेवाओं में और इजाफा किया गया है। जिसमें वाहन पोर्टल और सारथी पोर्टल पर 37 सेवाएं फेसलेस कर दी गई। मंगलवार को
उप्र के परिवहन राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार दयाशंकर सिंह ने बताया कि प्रदेश की वर्तमान योगी सरकार प्रदेश के लोगों को बेहतर सेवायें सरल एवं सुलभ तरीके से मुहैया कराने का कार्य कर रही है। प्रदेश के लोगों को अधिक से अधिक सेवायें उनके द्वार पर ही उपलब्ध हो, इस दिशा में आगे बढ़ते हुए परिवहन विभाग द्वारा अब तक 22 सेवाओं को फेसलेस कर दिया है। 22 सेवाओं में से 16 सेवायें आज फेसलेस की गई हैं। उन्होंने बताया कि परिवहन विभाग की वाहन पोर्टल की 15 एवं सारथी पोर्टल की 22 सेवाओं सहित कुल 37 सेवायें फेसलेस हो चुकी है। परिवहन मंत्री ने बताया कि भारत सरकार द्वारा अधिसूचित 58 सेवाओं में से 50 सेवाओं को आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से कॉन्ट्रैक्टलेस रूप में प्राप्त किये जाने के लिए जनमानस को एक विकल्प प्रदान किया गया है। जिसके माध्यम से आवेदक को उक्त 50 सेवाओं के लिए संबंधित परिवहन कार्यालय जाने की आवश्यकता नही पड़ेगी । उन्होंने बताया कि आवेदक अपने आधार नम्बर का प्रयोग कर आधार नम्बर से लिंक मोाबाइल नम्बर से प्राप्त ओटीपी के माध्यम से घर बैठे ही सेवाओं का लाभ प्राप्त कर सकता है। एनआईसी द्वारा कुल 37 सेवाओं को लाइव किया जा चुका है।वहीं
इस संबंध में परिवहन आयुक्त चन्द्रभूषण सिंह ने बताया कि परिवहन मंत्री के निर्देशों के क्रम में कुल 37 ऐसी सेवाओं को ऑनलाइन किया जा चुका है। इस संबंध में सभी सम्भागीय एवं सहायक संभागीय परिवहन अधिकारियों को निर्देश दिये गये है। उन्होंने बताया कि इस्यू आफ लर्नर लाइसेन्स, चेन्ज आफ डीएल इन लर्निग लाइसेन्स, इस्यू आफ डुप्लीकेट डीएल, चेन्ज आफ एड्रेस इन डीएल, इनडोर्समेंट टू ड्राइव, हेजार्डस मैटेरियल, डीएल एक्सट्रेट, चेन्ज आफ नेम इन डीएल, सरेण्डर आफ कोव्स इन डीएल, चेन्ज आफ एड्रेस इन सीएल, चेन्ज आफ बायोमैट्रिक इन सीएल, सीएल एक्सट्रैक्ट, इस्यू आफ डुप्लीकेट लर्नर लाइसेंस, अपडेशन आफ मोबाइल नम्बर इन एलएल,डीएल,सीएल, रिन्युअल आफ डीएल, इस्यू आफ पीएसवी बैज टू अ ड्राइवर, इस्यू इंटरनेशनल ड्राइविंग परमिट, चेन्ज आफ फोटो एण्ड सिग्नेचन इन डीएल, रिन्यूअल आफ सीएल, इस्यू आफ डुप्लीकेट सीएल, चेन्ज आफ नेम इन सीएल एवं चेन्ज आफ नेम इन एलएल सहित कुल 22 सेवायें अब फेसलेस कर दी गयी है।