आयुर्वेद अस्पताल में मना संविधान दिवस
लखनऊ, भारत प्रकाश न्यूज़। राजधानी के टुड़ियागंज स्थित राजकीय आयुर्वेद अस्पताल एवं महाविद्यालय में राज्यपाल के निर्देशन में संविधान दिवस मनाया गया। मंगलवार को पंच कर्मा विभाग सभागार में प्रधानाचार्य एवं अधीक्षक डॉ. माखनलाल के मार्गदर्शन में संविधान दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व डा.शचि श्रीवास्तव विभागाध्यक्ष पंचकर्म द्वारा किया गया। जिसमें पोस्टर, भाषण, संविधान क्विज प्रतियोगिता का समावेश किया गया। चिकित्सा प्रभारी डॉ धर्मेन्द्र ने बताया कि संविधान दिवस पर आधारित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस मौके पर अस्पताल के सभी डॉक्टर,शिक्षक, कर्मचारी एवं अध्ययनरत स्नातकोत्तर,स्नातक छात्र एवं छात्राओं ने प्रतिभाग किया। वहीं
डॉक्टरों ने संविधान दिवस व डॉ भीमराव आम्बेकर के बारे में विस्तृत जानकारी पर प्रकाश डाला।कार्यक्रम के दौरान प्रधानाचार्य एवं अधीक्षक डॉ माखन लाल, डॉ सुधा सिंह, डॉ शरद जौहरी, डॉ हरिश्चन्द्र कुशवाहा, डॉ अनीता मौजूद रही।