सीएमओ पहुंचे एएनएम ट्रेनिंग सेंटर किया निरीक्षण, दिए निर्देश
लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। राजधानी की स्वास्थ्य इकाई को चाक चौबंद रखने के लिए सीएमओ की निगरानी जारी है। गुरुवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नरेंद्र बहादुर सिंह अलीगंज स्थित एएनएम ट्रेनिंग सेंटर पहुंचे। जहाँ मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने ट्रेनिंग सेंटर की व्यवस्थाओं का परखा और एएनएमटीसी के प्रभारी को निर्देश देते हुए कहा कि सेंटर की व्यवस्था में कोई कोताही नहीं होनी चाहिए ।
जिससे व्यवस्थाएं सुचारु रूप से चलती रहें। उन्होंने कहा कि यहां के प्रशिक्षुओं को किसी भी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े और वह एकाग्रचित होकर प्रशिक्षण लें ।वहीं
मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रशिक्षु एएनएम से बातचीत करते हुए कहा कि गंभीरता के साथ मन लगाकर प्रशिक्षण लें । जिससे कि जिम्मेदारी के साथ आगे चलकर फील्ड में बेहतर तरीके से काम करने में निपुणता होगी। उन्होंने कहा कि विभाग के भरोसे पर खरे उतरना है।