एनबीआरआई ने नमो 108 पेटल लोटस कृषि उद्यमियों को किया हस्तांतरित
दो दिवसीय कृषि उद्यमियों के साथ पैनल चर्चा
लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। सीएसआईआर पुष्प कृषि मिशन के तहत दो दिवसीय कृषि उद्यमियों के साथ चर्चा का आयोजन किया गया। बुधवार को एनबीआरआई में कृषि उद्यमियों को बढ़ावा देने के लिए पुष्पकृषि और सुगंध उद्योग क्षेत्रों में उद्यमियों को एक साथ लाने और उनके परस्पर सहयोग को बढ़ावा देने के लिए कृषि उद्यमियों के साथ चर्चा की गयी ।
साथ ही उद्योग की व्यावहारिकता एवं अनुभवों को साझा कर नवीन विकसित तकनीकियों के बारे में जानकारी दी। वहीं संस्थान निदेशक डॉ. एके शासनी ने संस्थान द्वारा विकसित नमो: 108 पेटल लोटस पर आधारित विभिन्न हर्बल उत्पादों और कृषि प्रौद्योगिकियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। संस्थान के व्यवसाय विकास विभाग के प्रमुख एवं वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ मनीष भोयर ने बताया कि नमो: 108 पेटल लोटस पर आधारित कुल तीन प्रौद्योगिकियों में मुख्य रूप से नमो 108 पेटल लोटस की कृषि तकनीक एवं नमो: 108 पेटल लोटस पर आधारित परिधान को तीन उद्यमियों को हस्तांतरित किया गया। जिसमें
नमो 108 पेटल लोटस के लिए कृषि-तकनीक दो उद्योगों मेसर्स प्रिसेशन एग्री टेक, पुणे, महाराष्ट्र और मेसर्स लोटस एग्रो वेल्थ, इरोड, तमिलनाडु को हस्तांतरित की गई। जबकि लोटस पर आधारित परिधान की तकनीक मेसर्स 108 लोटस इंटरनेशनल क्लोथिंग कंपनी, इरोड, तमिलनाडु को हस्तांतरित की गई।
इस अवसर पर लोटस आधारित तकनीकों के द्वारा पुष्प कृषि-उद्यमियों के लिए लघु उद्योग स्थापित करने के विभिन्न मुद्दों जैसे सीमाओं, लाभों, किफायती और व्यापार मॉडल पर एक पैनल चर्चा भी की गई।यह कल यानि गुरुवार तक यह कार्यक्रम किया जा रहा है।
इस अवसर पर मुख्य वैज्ञानिक डॉ. एसके तिवारी, वरिष्ठ प्रधान वैज्ञानिक डॉ. विवेक श्रीवास्तव समेत अन्य वैज्ञानिक उपस्थित रहे। अंत में वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. मनीष भोयर ने धन्यवाद ज्ञापित किया।