उत्तर प्रदेश
Trending

डॉ रिज़वी निशान ए उर्दू अवार्ड से सम्मानित

 

लखनऊ, भारत प्रकाश न्यूज़। राजधानी में डॉ रिज़वी निशान ए उर्दू अवार्ड से सम्मानित की गयी । रविवार को उत्तर प्रदेश उर्दू अकादमी द्वारा आयोजित यौमे उर्दू के मौक़े पर डॉ. बिन्नो रिज़वी को निशान ए उर्दू अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। बता दें कि डॉ. बिन्नो रिज़वी द्वारा ग़ज़ल पर लिखी किताब “जदीद उर्दू ग़ज़ल रियायत व इक़्तिराआत” की भी रस्म ए इजरा की गई थी।

सम्मान समारोह के दौरान शहर की उर्दू अदब से जुड़ी हस्तियां मौजूद रही। जिसमें अकादमी द्वारा डॉ रिज़वी को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि हमें गर्व है बिन्नो रिज़वी सहीबा जैसे लोग हमारी क़ौम का एक ऐसा हिस्सा है, जो हर जगह, हर वक्त समाजसेवी का भी काम किया करती है। वहीं डॉ रिज़वी ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button