केन्द्रीय उर्वरक एवं रसायन मंत्री से मिले कृषि मंत्री,की चर्चा
गेहूं की बुवाई में उर्वरक उपलब्ध कराने पर दिया जोर
नई दिल्ली। लखनऊ। भारत प्रकाश न्यूज़। गेंहू की बुवाई के लिए डीएपी व एनपीके उर्वरक उपलब्धता पर चर्चा की गई। मंगलवार को नई दिल्ली में उप्र के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने केन्द्रीय उर्वरक एवं रसायन मंत्री जेपी नड्डा से मुलाकात कर आगामी रबी बुवाई के लिए राज्य में उर्वरकों की आपूर्ति पर विस्तार से बातचीत की।
उन्होंने मौजूदा दलहनी तिलहनी और आलू फसलों की बुवाई के साथ-साथ अगले सप्ताह से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में गेहूं की बुवाई की तैयारी पर विशेष रूप से ध्यान दिलाया। प्रदेश भर में 15 नवम्बर से 15 दिसम्बर के बीच एकसाथ गेहूं की बुवाई के कार्य को सफलतापूर्वक सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त उर्वरक उपलब्धता पर जोर दिया गया।
उन्होंने कहा वर्तमान में उ प्र में 2.34 लाख मी.टन डीएपी और 2.63 लाख मी.टन एनपीके उर्वरक उपलब्ध है। किसानों में बढ़ती डीएपी की मांग को देखते हुए कृषि मंत्री ने नवम्बर महीने में कम से कम 6 लाख मी.टन डीएपी और 2 लाख मी.टन एनपीके की आपूर्ति सुनिश्चित करने का आग्रह किया।
इसके अलावा, सहकारिता क्षेत्र के लिए नवम्बर में 2.50 लाख मी.टन डीएपी का विशेष आवंटन, और प्रतिदिन कम से कम 8 रैक फास्फेटिक उर्वरकों की आपूर्ति पर भी चर्चा हुई।
मंत्री शाही ने इफको के कांडला प्लांट से पश्चिमी जनपदों के लिए डीएपी की शीघ्र आपूर्ति और पूर्वी एवं पश्चिमी बंदरगाहों पर पर्याप्त रैक की उपलब्धता सुनिश्चित करने पर जोर दिया। इस पर केन्द्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने आश्वासन देते हुए कहा कि राज्य को उर्वरकों की आपूर्ति में कोई कमी नहीं होगी और किसानों को समय पर उर्वरक मुहैया कराया जायेगा।