लखनऊ, भारत प्रकाश न्यूज़ । प्रदेश सरकार ने दीपावली पर सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया है।
शुक्रवार यानि 1 नवंबर को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। जिसमें संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान में दिनांक 1 नवंबर को ओपीडी में नये पंजीकरण नहीं किए जाएंगे तथा
जिन पुराने रोगियों को ओपीडी परामर्श के लिये पहले से ही तारीख दी गयी है। उन्हे ओपीडी में देखा जायेगा। इसके अलावा जिन रोगियों की विभिन्न विभागों में जाँचो की तारीख है,उनकी जांचे भी होंगी। पूर्व निर्धारित ऑपरेशन भी यथावत चलते रहेंगे। साथ ही सभी
आकस्मिक सेवाएं यथावत चलेगी।24 घंटे लैब क्रियाशील रहेगी,ओपीडी का सैम्पल कलेक्शन बंद रहेगा और प्रशासनिक भवन व शैक्षणिक ब्लाक बंद रहेगा।