लखनऊ, भारत प्रकाश न्यूज़।किसानों को आर्थिक रूप से समृद्ध बनाने के लिए फूलों का बाजार लगाया गया। बुधवार को दिवाली के उपलक्ष्य में एनबीआरआई द्वारा एक दिवसीय फूल बाजार का आयोजन किया गया ।
जिसे आईआईटीआर के निदेशक डॉ. भास्कर नारायण एवं सीमैप निदेशक डॉ. पीके त्रिवेदी द्वारा संस्थान परिसर में बाजार का उद्घाटन किया।
बता दें कि यह दिवाली फूल बाजार, सीएसआईआर फ्लोरीकल्चर मिशन के तहत संस्थान की एक अनूठी पहल के अंर्तगत आयोजित किया गया। जहां मिशन से जुड़े लाभार्थी किसान द्वारा अपनी फूलों की उपज को सीधे आम जनता के लिए बिक्री के लिए अपने अपने स्टॉल लगाए।
वहीं एनबीआरआई के निदेशक डॉ. एके शासनी ने कहा कि त्योहारी सीजन में फूलों की मांग हमेशा बढ़ जाती है। पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी परिसर में यह बाजार आयोजित किया है। जिसमें लाभार्थी किसान अपनी उपज बेच सकते हैं और जनता सीधे किसानों से ताजे फूल खरीद सकती है।
गेंदा, गुलाब, जरबेरा कटे हुए फूल, खुले फूल, गुलाब की पंखुड़ियाँ, कमल सहित विभिन्न प्रकार के फूलों को किफायती कीमतों पर बिक्री के लिए रखा गया था। इसी क्रम में वरिष्ठ वैज्ञानिक और परियोजना समन्वयक डॉ. केजे सिंह ने बताया कि अभियान में उत्तर प्रदेश के 5 से अधिक समूहों के कुल 30 किसान शामिल रहे।