अंतर्राष्ट्रीयउत्तर प्रदेशजीवनशैलीराष्ट्रीय
Trending

कल भारतीय बाल अकादमी का 45 वां वार्षिक राज्य सम्मेलन 

तीन दिवसीय होगा सम्मेलन समारोह

 

-तीन दिवसीय होगा सम्मलेन समारोह

 

देश प्रदेश दुनिया के करीब तीन सौ बाल रोग विशेषज्ञ होंगे शामिल

 

 लखनऊ 16 अक्टूबर। राजधानी में बाल रोग विशेषज्ञों का जमावड़ा देखने को मिलेगा। इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में भारतीय बाल अकादमी उत्तर प्रदेश द्वारा 45 वां वार्षिक राज्य सम्मेलन होने जा रहा है।

बुधवार को गोमती नगर के एक होटल में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान मुख्य आयोजन अध्यक्ष डॉ संजय निरंजन,डॉ अनुराग कटियार,

डॉ टीआर यादव, डॉ सलमान खान, डॉ पियाली भट्टाचार्य व अन्य डॉक्टरों ने संयुक्त रूप से जानकारी दी। डॉक्टरों ने बताया कि इंडियन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स के 45वां वार्षिक सम्मेलन किया जा रहा है।

जिसे तीन दिवसीय यूपीपेडिकॉन समारोह 17,18 और 19 अक्टूबर तक आयोजन किया जायेगा। जिसमें देश दुनिया से करीब 300 सौ बाल रोग विशेषज्ञ शामिल होंगे। बता दें कि भारत में आईएपी संगठन बालरोग विशेषज्ञों का

सबसे बड़ा और 60 साल पुराना संगठन है। इसमें आधुनिक चिकित्सा में दक्ष 45 हजार बाल रोग विशेषज्ञों के साथ दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा संगठन उभरा है ।

आईएपी का उद्देश्य बच्चों और उनके परिवारों के स्वास्थ्य की वकालत करना और वैश्विक स्तर पर यूनिसेफ, डब्ल्यूएचओ के साथ सहयोग करना और अपने देश में भारत सरकार व विभिन्न प्रदेशों की सरकारों और गैरसरकारी संस्थाओं को बाल स्वास्थ्य संबंधी तकनीकी सहायता उपलब्ध कराना है।

डॉक्टरों का कहना है कि वर्तमान में उत्तर प्रदेश में 10 करोड़ बच्चों की आबादी के लिए लगभग 2500 बाल रोग विशेषज्ञ हैं, जो वैश्विक स्तर पर ही नहीं हमारे अपने देश के अन्य राज्यों की तुलना में भी बहुत कम हैं।

उत्तर प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार के प्रयासों से नए मेडिकल कॉलेजों की स्थापना के साथ ही डिस्ट्रिक्ट रेज़िडेन्सी प्रोग्राम से इस कमी को पूरा किए जाने की संभावना है।

डॉक्टरों ने कहा कि अन्य प्रदेशों की तुलना में उत्तर प्रदेश में 5 साल से कम उम्र के बच्चों की मृत्यु दर भी अधिक है। हालाँकि हाल के वर्षों में इसमें तेजी से सुधार हो रहा है, नवजात शिशुओं की मृत्यु दर में अभी ज्यादा बदलाव नहीं आ सका है।

इसलिए इस सम्मेलन में हमारा एक उद्देश्य यह भी है कि इस सम्मेलन के दौरान नवजात शिशुओं की मृत्युदर को तेजी से कम करने पर मंथन करेंगे।

वहीं आज यानि कि गुरुवार को भारतीय बाल अकादमी के अध्यक्ष जीवी बसवराजा सम्मेलन शुभारम्भ करेंगे। सम्मेलन में आईएपी के राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर के पदाधिकारियो में

राष्ट्रीय अध्यक्ष जीवी बसवराजा बंगलुरु, निर्वाचित अध्यक्ष डॉ. वसंत खालटकर नागपुर, पूर्व अध्यक्ष डॉ. उपेंद्र किंजवाडेकर,

डॉ. योगेश पारेख, पूर्व एचएसजी डॉ. विनीत सक्सेना, डॉ. अजय श्रीवास्तव, डॉ. विवेक सक्सेना, डॉ. डीएम गुप्ता, डॉ. संजय निरंजन, डॉ. विनीत त्यागी, डॉ. विवेक गोस्वामी, उपस्थित रहेंगे।

 

 

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button