सेवा मार्ग ही जीवन का सही मार्ग – नीरज सिंह
50 शैय्या संयुक्त चिकित्सालय में सेवा पखवाड़ा के तहत लगा मेगा स्वास्थ्य शिविर

लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। राजधानी में सेवा पखवाड़ा के तहत स्वस्थ नारी सशक्त परिवार का मेगा स्वास्थ्य शिविर लगाया गया।
मंगलवार को 50 शैय्या संयुक्त चिकित्सालय चंदर नगर,आलमबाग में स्वस्थ नारी ,सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत मेगा शिविर लगाया गया। जिसका उद्घाटन भाजपा नेता नीरज सिंह द्वारा किया गया।
शिविर उद्घाटन के दौरान अरविंद त्रिपाठी गुड्डू भैया पूर्व एमएलसी , आनंद द्विवेदी एवं संयुक्ता भाटिया पूर्व मेयर लखनऊ भी उपस्थित रही। इसी क्रम में नीरज सिंह ने कहा कि सेवा का मार्ग ही सही मार्ग है।
इसके तत्पश्चात उन्होंने चिकित्सालय परिसर में पौध रोपण करते हुए प्रकृति संरक्षण के लिए लोगों को प्रेरित किया। इससे पूर्व उन्होंने राष्ट्रीय कार्यक्रमों के लगे स्टालो अवलोकन भी किया। इस अवसर पर
क्षेत्र के अन्य लोग, समाजसेवी मौजूद रहे। वहीं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ आनंद त्रिपाठी ने बताया की ऐसे चिकित्सा शिविरों के माध्यम से लोगों में अनेक राष्ट्रीय कार्यक्रमों के प्रति जागरूकता तो आती ही है, साथ ही साथ अनेक विशेषज्ञ चिकित्सा सुविधाऐं एक ही दिन में उपलब्ध हो जाती है ।
डॉ. त्रिपाठी ने बताया कि शिविर में आने वाले मरीजों को समुचित उपचार दिया प्रदान किया और जो गंभीर बीमारी से ग्रसित थे उन्हें भर्ती किया गया। साथ ही आम जनमानस को स्वास्थ्य शिक्षा भी दी गई ।
डॉक्टर त्रिपाठी ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री के दिशा निर्देश एवं मार्गदर्शन में चिकित्सालय उत्तरोत्तर प्रगति की ओर अग्रसर है।



