नेशनल यूनियन ऑफ़ जर्नलिस्ट जिला यूनिट ने जिलाधिकारी कार्यालय पर सौंपा ज्ञापन
पत्रकारों की सुरक्षा के लिए उठाई विभिन्न मांगे

बाराबंकी। लखनऊ, भारत प्रकाश न्यूज़। पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर मुख्यमंत्री से मांग की गई। गुरुवार को नेशनल यूनियन ऑफ़ जर्नलिस्ट की बाराबंकी यूनिट द्वारा पत्रकारों की विभिन्न मांगों को लेकर एक ज्ञापन मुख्यमंत्री को सम्बोधित, जिलाधिकारी कार्यालय पर ज्ञापन सौंपा गया।
जिसमें पत्रकार सुरक्षा कानून प्रदेश में लागू करने की मांग की गयी और सभी पत्रकारों को पेंशन, मान्यता प्राप्त पत्रकारों के साथ साथ गैर मान्यता प्राप्त पत्रकारों को भी सरकारी अस्पतालों में निःशुल्क इलाज की सुविधा, आयुष्मान कार्ड की सुविधा सभी पत्रकारों को बिना आयु सीमा के दी जाये।
साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस कर्मियों को निर्देश दिए जाएं कि वह पत्रकारों के साथ कवरेज करते समय अभद्रता न की जाए।
पत्रकारों पर हमले होने कि घटनाएं बढ़ी हैं उन पर सख़्ती से रोक लगायी जाये और उनके मामले फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट में निपटाया जाये। यह भी मांग की गई है कि प्रेस क्लब कि स्थापना के लिए जिले में भवन आवंटित किया जाये। इसी क्रम में यह भी मांग कि गई कि प्रेस मान्यता सम्बन्धी लंबित आवेदनों का शीघ्र निपटारा किया जाये तथा जिला सूचना कार्यालय में मान्यता सम्बन्धी आवेदन पत्रों के समय बद्ध निस्तारण की व्यवस्था बनाई जाए।
ज्ञापन सौंपने के दौरान संगठन जिला महामंत्री रमाकांत मिश्र, जिला अध्यक्ष सतीश चंद अवस्थी सहित अन्य पत्रकार मौजूद रहे।



