उत्तर प्रदेशबड़ी खबरराष्ट्रीय

 एसटीएफ और एफडीए की संयुक्त टीम ने पकड़ा ऑक्सीटोसिन का बड़ा जखीरा

करोड़ों कीमत की ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन प्रयुक्त सामग्री के साथ दबोचा

 

 लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। आम इंसानों की जिंदगी से खिलवाड़ करने वालों को पकड़ने में एसटीएफ व एफडीए की संयुक्त टीम ने बड़ी सफलता हासिल की है।

बीते शुक्रवार को एसटीएफ व खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, (औषधि अनुभाग) की संयुक्त टीम, अपर पुलिस अधीक्षक एसटीएफ लाल प्रताप सिंह एवं बृजेश कुमार सहायक आयुक्त औषधि, लखनऊ मण्डल के निर्देशानुसार गठित टीम में सन्देश मौर्य, औषधि निरीक्षक विवेक कुमार सिंह, औषधि निरीक्षक उपनिरीक्षक मनोज कुमार व अन्य पुलिस बल के साथ ग्राम मुजफ्फर खेड़ा, सदरौना रोड थाना पारा के आवासीय परिसर पर संयुक्त रूप से छापेमारी की गयी।

छापेमारी के दौरान पकड़े गए 4 व्यक्तियों में इरफान पुत्र रज्जा लखनऊ निवासी, दिलदार अली पुत्र रज्जा निवासी लखनऊ निवासी,शहनवाज पुत्र जलील निवासी जनपद लखीमपुर खीरी और मो. साहेबे पुत्र पीर बक्श निवासी जनपद रायबरेली के कब्जे से लगभग-01 करोड़ 08 लाख रूपये की भारी मात्रा में प्रतिबन्धित ऑक्सीटोसिन इन्जेक्शन के साथ दबोच लिया गया।

जिसमें ऑक्सीटोसिन के निर्माण में प्रयुक्त सामग्री व रॉ मैटेरियल एवं पैकिंग मैटेरियल व प्रतिबन्धित ऑक्सीटोसिन इन्जेक्शन (वेट.) के लाने एवं माल पहुंचानें में अभियुक्तों द्वारा उपयोग किये जाने वाले 2 वाहन (एक हाण्डा सिटी कार व एक छोटा हाथी डाला बरामद किया गया। 

प्रतिबंधित बरामद सामग्री में..

कुल-2270 भरी बोतलें, प्रत्येक बोतल में लगभग 180एमएल ऑक्सीटोसिन इन्जेक्शन।

कुल-20 गैलेन भरे, प्रत्येक गैलेन में लगभग-05 लीटर ऑक्सीटोसिन लिक्विड ।

कुल-01 गैलेन 50 लीटर का जिसमें भारी मात्रा में लगभग 15 लीटर ऑक्सीटोसिन लिक्विड ।

कुल-33000 प्रत्येक में 100 एम्पुल, प्रत्येक एम्पुल में लगभग 2एमएल ऑक्सीटोसिन इन्जेक्शन।

भारी मात्रा में पैकिंग मैटेरियल, रॉ मैटेरियल व निर्माण से सम्बन्धित सामग्री, उपकरण एवं 2 वाहन (हाण्डा सिटी कार व छोटा हाथी डाला)

बरामद प्रतिबन्धित ऑक्सीटोसिन एन्जेक्शन (Vet.) में से औषधि निरीक्षक द्वारा 3 संदिग्ध ऑक्सीटोसिन इन्जेक्शन,रॉ मैटेरियल के नमूने परीक्षण के लिए संग्रहीत किया गया। वहीं टीम द्वारा

बरामद प्रतिबन्धित ऑक्सीटोसिन इन्जेक्शन व पैकिंग मैटेरियल, रॉ मैटेरियल, निर्माण सम्बन्धित सामग्री, उपकरण को सीज कर दिया है। मौके पर चार अभियुक्तों को हिरासत में ले लिया है।

 अभियुक्तों ने बताई ऑक्सीटोसिन बनाने का तरीका..

टीम द्वारा पूछताछ करने पर अभियुक्त इरफान द्वारा बताया गया कि 1 लीटर ऑक्सीटोसिन में 100 लीटर पानी व नमक एवं फिनोल मिलाकर प्रतिबन्धित ऑक्सीटोसिन (वेट.) का निर्माण कर विक्रय अपनी गाड़ी हॉण्डा सिटी कार व छोटा हाथी डाला से आस-पास के जनपदों में सप्लाई किया जाता है। ऑक्सीटोसिन रॉ मैटेरियल (पाउडर) जो चाइना में बनता है।

हम लोग उसको गया विहार से मंगाते है। साथ ही इरफान द्वारा यह भी बताया गया कि प्रतिबन्धित ऑक्सीटोसिन (वेट.) के व्यापार में उनके साथी अनमोल पाल पुत्र अवधेश पाल, बुद्धेश्वर मायापुरम, थाना पारा लखनऊ, अवधेश पाल पुत्र लीला पाल, बुद्धेश्वर माडल सिटी, पारा, लखनऊ, मोहम्मद इलियास, मोहम्मद अशफाक भी शामिल है।

जिनके साथ भी वह प्रतिबन्धित ऑक्सीटोसिन (वेट.) के रॉ मैटेरियल,पैकिंग मैटेरियल का क्रय कर निर्माण, भण्डारण एवं विक्रय कर प्राप्त मुनाफे को आपस में बांट लिया जाता था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button