उत्तर प्रदेशबड़ी खबरराष्ट्रीय

युवाओं को एआई प्रज्ञा प्रशिक्षण की शुरुआत

विशेष सचिव प्रशिक्षण का किया शुभारंभ

 

लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। युवाओं को तकनीक में कुशल बनाने की प्रक्रिया तेज हो गयी है। शुक्रवार को

उत्तर प्रदेश सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग के द्वारा राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई), अलीगंज में ‘AI प्रज्ञा’ नामक विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन नेहा जैन, विशेष सचिव, सूचना प्रौद्योगिकी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग, उत्तर प्रदेश शासन राज्य समन्वयक, सेंटर फॉर ई-गवर्नेंस एवं आरके यादव, प्रधानाचार्य, आईटीआई, अलीगंज द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया।

कार्यक्रम का आयोजन सूचना प्रौद्योगिकी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग, उत्तर प्रदेश शासन तथा वन मिलियन फॉर वन बिलियन संस्था के संयुक्त सहयोग से किया गया है। इस प्रशिक्षण के प्रथम चरण में संस्थान के 100 से अधिक छात्र-छात्राओं ने सहभागिता की।

प्रतिभागियों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, साइबर सुरक्षा, इमर्जिंग टेक्नोलॉजीज एवं प्रोजेक्ट आधारित शिक्षण विधियों के माध्यम से व्यावहारिक एवं उद्योगोन्मुखी प्रशिक्षण प्रदान किया गया। वहीं

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्य समन्वयक, सेंटर फॉर ई-गवर्नेंस ने कहा कि यह प्रशिक्षण तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव लाने के साथ-साथ युवाओं को रोजगारोन्मुखी कौशल से सुसज्जित करेगा। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि भविष्य में प्रदेश के अन्य औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में भी इस प्रकार के नवाचारपरक प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किए जाएंगे।

इस अवसर पर संस्थान के प्रधानाचार्य आरके यादव ने कहा कि “AI प्रज्ञा कार्यक्रम छात्र-छात्राओं के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है। जिससे उन्हें आधुनिक तकनीकों की गहन समझ प्राप्त होगी। वर्तमान समय में तकनीकी ज्ञान के साथ-साथ समकालीन व्यावसायिक कौशल भी अत्यंत आवश्यक हैं। यह प्रशिक्षण उन्हें भविष्य की आवश्यकताओं के अनुरूप तैयार करेगा।

कार्यक्रम के दौरान संस्थान के शिक्षकगण, आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग, उत्तर प्रदेश शासन के अधिकारीगण तथा सेंटर फॉर ई-गवर्नेंस की टीम भी उपस्थित रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button