डा आंबेडकर की प्रतिमाओं की सुरक्षा को बाउण्ड्री वाल का होगा निर्माण -योगी आदित्यनाथ
डॉ भीमराव आम्बेडकर महासभा में श्रद्धांजलि समारोह

लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। देश प्रदेश भर में डॉ भीमराव आम्बेडकर की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गयी।
शनिवार को राजधानी स्थित डॉ आम्बेडकर महासभा में श्रद्धांजलि समारोह के दौरान बतौर मुख्य अतिथि उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे। उन्होंने सम्बोधित करते हुए कहा कि डा. आंबेडकर की प्रतिमाओं की सुरक्षा के लिए सरकार बाउन्ड्रीवाल और प्रतिमा के ऊपर छतरी का निर्माण करवाएगी।
उन्होंने कहा कि डा. आंबेडकर की प्रतिमाओं को तोडने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि सफाई कर्मियों, संविदा कर्मियों, अल्पवेतन भोगियों के वेतन,मानदेय में बढ़ोत्तरी की जाएगी। इसके लिए आउटसोर्स निगम शीघ्र ही अपना कार्य प्रारम्भ करेगा।
उन्होंने यह भी कहा कि 1923 में बन्दे मातरम का विरोध करने वाले मोहम्मद अली जौहर के सम्बन्ध में डा. आंबेडकर ने बहुत तल्ख टिप्पणी की थीं और कहा कि मो. अली जौहर ने अपनी मृत्यु के लिए भारत को नहीं वरन येरूशलम को तरजीह दी। उन्होंने घोषणा की थीं कि भारत में नहीं वरन येरूशलम में दफन होना चाहेंगे।
वहीं अतिथियों का स्वागत करते हुए डा. आंबेडकर महासभा ट्रस्ट के अध्यक्ष डा.लालजी प्रसाद निर्मल ने कहा कि आंबेडकर महासभा सामाजिक न्याय का मन्दिर है। जहां से 6 दिसम्बर 1993 को पिछड़े वर्गों को 27 प्रतिशत की आरक्षण की घोषणा की गयी।
उन्होंने कहा कि 6 दिसम्बर 2006 को तत्कालीन केन्द्रीय मंत्री अर्जुन सिंह ने डा. आंबेडकर महासभा परिसर में ही पिछड़े वर्गो को उच्च शिक्षा में आरक्षण की घोषणा की।
डा. निर्मल ने कहा कि उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 18वीं बार आंबेडकर महासभा में डा. आंबेडकर के आयोजन में भाग लेने वाले देश के प्रथम मुख्यमंत्री बन गये हैं।
डा. निर्मल ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी 6 दिसम्बर 2017 को आंबेडकर महासभा परिसर से ही डा. आंबेडकर का सरकारी कार्यालयों में चित्र लगाने की घोषणा की थीं और यहीं से डा. आंबेडकर स्मारक एवं सांस्कृतिक केन्द्र बनाने की घोषणा भी योगी द्वारा की गयी थी। वहीं
कार्यक्रम की शुरूआत में बौद्ध भिक्षुओं द्वारा त्रिशरण पंचशील का पाठन कराया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार असीम अरूण तथा लखनऊ की
मेयर सुषमा खर्कवाल ने डा. आंबेडकर के अस्थि कलश पर पुष्पार्पण किया। इस मौके पर डा. आंबेडकर महासभा के प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद कुमार महामंत्री अमरनाथ प्रजापति, सावित्री चौधरी उपाध्यक्ष रचना चन्द्रा,
अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ डा. सत्या दोहरे, रामचन्द्र पटेल, जयशंकर सहाय, दिनेश चन्द्र, सनी कुमार, रामधर, राकेश, रविशंकर हवेलकर, अरूण समुद्र, माधरी वर्मा आदि उपस्थित रहे।



