कड़ाके की धूप में पहलवानों में दिखाया दम ख़म
खाद्य एवं रसद विभाग राज्यमंत्री ने दंगल का किया शुभारंभ

देवीगंज में होली मिलन समारोह के उपलक्ष्य कुश्ती दंगल
दंगल में दर्शकों की रही भारी भीड़, वृक्षों पर चढ़े दर्शक, दिखा जज़्बा
राष्ट्रीय विराट कुश्ती दंगल प्रतियोगिता देवीगंज
देवीगंज बनी कोडर बाराबंकी। लखनऊ, भारत प्रकाश न्यूज़। मल्ल युद्ध में पहलवानो ने खूब जोर आजमा कर युवाओं में जोश का संचार कर दिया।रविवार को होली के उपलक्ष्य में आयोजित राष्ट्रीय विराट कुश्ती दंगल प्रतियोगिता देवीगंज चौराहा समीप आयोजित किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि खाद्य एवं रसद विभाग राज्यमंत्री सतीश चन्द्र शर्मा द्वारा फीता काटकर कुश्ती दंगल का शुभारम्भ किया। वहीं कमेटी संचालक विवेकानंद शुक्ला के नेतृत्व में कुश्ती दंगल आयोजित किया गया। जिसमें कुश्ती दंगल का प्रतिनिधित्व कर रहें अयोध्या धाम हनुमान गढ़ी महंत उमा शंकर दास ने स्वयं अपनी पहलवानी का जोश पेश करते हुए बरेली के पहलवान शेरा पहलवान की चुनौती मानकर कुश्ती लड़ने के लिए हाथ मिलाया और महंत ने अपने दांव पेच दिखाकर शेरा पहलवान को चित्त कर दिया। महंत की जीत होते ही दर्शकों ने बाबा की जयजय कार करने लगे। जिसमें दर्शकों ने बाबा उमा शंकर दास को कंधे पर बैठाकर जयकारा लगाते हुए ख़ुशी का इजहार किया। बता दें कि इस कुश्ती प्रतियोगिता में प्रदेश देश के कोने कोने से पहलवानो ने प्रतिभाग किया। यहाँ तक कि मेरठ के पहलवान रात भर ट्रेन का सफर कर दंगल में प्रतिभाग किया। वहीं दंगल के आयोजक विवेकानंद शुक्ला ने महंत व संयोजक सुनील शुक्ला ने माला पहनाकर सम्मानित किया। वहीं अयोध्या धाम के महंत उमा शंकर दास ने अपना पहलवान स्पर्धा का इम्तहान देकर जीत दर्ज करते हुए कुश्ती प्रतियोगिता का बखूबी मिशाल पेश की। बता दें कि कड़ाके की धूप में दर्शक टक टकी लगाए कुश्ती प्रतियोगिता को देखते रहे। इस धूप में दर्शक तालियां बजाते हुए कुश्ती का आनंद उठाते रहे।वहीं कुश्ती के दौरान हिन्दू मुश्लिम भाई चारे की मिशाल पेश करते हुए मोनिस उर्फ़ फ़क़ीर बाबा जो रमजान में रोजा रखकर कुश्ती में जोरदार प्रदर्शन किया। अपनी ताल ठोक कर सामने वाले खिलाड़ी की चुनौती स्वीकार्य करते हुए हाथ मिलाया और दूसरे खिलाड़ी ने कमजोर समझ कर उसे धक्का देने लगा जिसे फ़क़ीर बाबा ने ऐसा दांव पेच लगाया कि जनमेजर राजस्थान के पहलवान को पटखनी दे दी। उसने आनन फानन में तीन चार कुश्ती लड़ने वाले खिलाड़ियों को फेक दिया मानो जैसे खिलौना उठा कर फेंक दिया हो। ऐसा होते ही दर्शक तालियां बजाने लगे और फ़क़ीर बाबा का हौशला बढ़ाने का कार्य किया वहीं फ़क़ीर बाबा दर्शकों का उत्साह बनाये रखने के लिए दूसरे राउंड अखाडा में ताल ठोकी और थापा पहलवान को बराबर का मुकाबला रहा। इससे समझा जा सकता है हौशाला बुलंद हो तो कोई चीज आसान नहीं होती है।दिन भर चले कुश्ती प्रतियोगिता में खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया। पहले राउंड का विजेता बल्लू बलरामपुर हस्तिनापुर को 11 कमेटी ने 11 हज़ार रूपये देकर पुरस्कृत किया। इसके अलावा क्षेत्रीय बच्चों ने खूब जोर आजमाया और शुक्ला बच्चें ने जीत हासिल की। साथ ही देवरी और देविगंज यादव ने कुश्ती लड़ने के लिए ताल ठोकी और दोनों में शुरू हुआ अन्तः देर तक चलती रही और बराबरी पर रही। इसी क्रम क्षेत्रीय मामरखापुर तोरई गांव के खिलाड़ियों ने खूब दर्शकों में जोश भर दिया। इससे क्षेत्रीय लड़को ने खूब जोर आजमाते हुए देर तक एक दूसरे बराबरी पर रही फिर दूसरे ने जोश के साथ ताल ठोकी। मुजफ्फर नगर का सौरभ, और सुरजीत सिंह टीकरा का पहलवान हार का स्वीकार्य किया। इसके साथ पुनः बरेली का झुमका वाला मशहूर जिला का पहलवान और फ़क़ीर बाबा जो रमजान पर रोजा भी रखते हुए कुश्ती में ताल ठोक दी। जिसमें दोनों पहलवानो को 11 मिनट की कुश्ती का समय निर्णायक मंडल निर्धारित किया और बराबरी पर रही। दूसरे राउंड में 21 हज़ार, तीसरे राउंड में 5100 रूपये चौथे राउंड में 2100 रूपये पांचवे राउंड में 1100 रूपये देकर पहलवानों को पुरस्कृत किया गया। पहलवानों में उमा शंकर दास अयोध्या, जनमेजर राजस्थान, सोमवीर राजस्थान, मेवा थापा काठमांडू, नवाब अली कलियर शरीफ सहारनपुर, सौरभ मुजफ्फर नगर, बल्लू बलरामपुर हस्तिनापुर, मुन्ना टाइगर मेरठ समेत दर्जनों पहलवान शामिल रहे। वहीं संयोजक पूर्व लेखपाल संघ अध्यक्ष व जिला अध्यक्ष राजस्व निरीक्षक संघ बाराबंकी सुनील शुक्ला, एडवोकेट बाराबंकी अनिल कुमार शुक्ला, अलाउन्स कर्ता जितेंद्र तिवारी, प्रभाकर तिवारी, राज सिंह शुकुलबाजार अमेठी, ओम प्रकाश शुक्ला मौजूद रहे। वहीं आयोजक विवेकानंद शुक्ला ने सभी अतिथियों स्वागत करते हुए सम्मानित किया।