उत्तर प्रदेशजीवनशैलीबड़ी खबर

आयुर्वेद अस्पताल में मना विश्व गठिया दिवस 

 गठिया रोगियों के लिए लगा निशुल्क जांच शिविर 

 

 लखनऊ, भारत प्रकाश न्यूज़। राजधानी में गठिया रोगियों के लिए निशुल्क जांच शिविर लगाया गया। सोमवार को

राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज एवं चिकित्सालय में प्रधानाचार्य एवं अधीक्षक डॉ. दिनेश कुमार मौर्य के निर्देशन में गठिया दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें विश्व गठिया दिवस के अवसर पर निशुल्क स्वास्थ्य कैंप लगाया गया। शिविर के दौरान गठिया के रोगियों को परामर्श के साथ निशुल्क बीएमडी, जांचों सहित दवाइयां बांटी गई।

साथ ही रोगियों अन्य लोगों को गठिया रोग के बारे में जानकारी प्रदान की गई। वही गठिया विभाग की प्रभारी डॉ. रेखा वाजपेई ने कार्यक्रम की संयोजक रही,उन्होंने बताया कि गठिया रोग को रोकने के लिए नियमित व्यायाम एवं योग करने से रोका जा सकता है।

साथ ही प्रधानाचार्य डॉ. दिनेश कुमार मौर्य ने बताया कि गठिया रोग में नियमित आहार बिहार का अच्छा खानपान से रोका जा सकता है। वही मेडिकल ऑफिसर डॉ धर्मेंद्र ने बताया कि मोटापा को कम करके ही गठिया को रोका जा सकता है,क्योंकि गठिया कई प्रकार की होती है।

इसलिए सभी गठिया रोग का एक ही इलाज संभव नहीं है। लोगों से आग्रह है कि सही चिकित्सक से सलाह लेकर ही गठिया का इलाज कराये,अन्यथा यह कभी भी जोखिम भरा हो सकता है।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉक्टर शरद जौहरी,डॉक्टर अल्पना द्विवेदी, डॉक्टर राज बहादुर यादव, डॉक्टर पीसी चौधरी डॉ. पुनीत मिश्र सहित सभी शिक्षक, चिकित्सक, छात्राएं, नर्स, कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button