उत्तर प्रदेशजीवनशैली

केजीएमयू में ईसीएमओ पर कार्यशाला, स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने दिए सुझाव 

कार्यशाला में 100 से अधिक प्रतिनिधि रहे मौजूद 

 

लखनऊ, भारत प्रकाश न्यूज़। केजीएमयू में ईसीएमओ पर कार्यशाला आयोजित की गई। शनिवार को कार्यशाला का आयोजन एनेस्थिसियोलॉजी विभाग और मेडिसिन विभाग द्वारा किया गया। जिसमें चिकित्सा स्वास्थ्य से जुड़े विभिन्न क्षेत्रों के स्वास्थ्य विशेषज्ञों व 100 से अधिक प्रतिनिधि मौजूद रहे। डॉक्टरों का मानना है कि एक्स्ट्राकोर्पोरियल मेम्ब्रेन ऑक्सीजनेशन ईसीएमओ एक नई और उभरती जीवन रक्षक तकनीक है, जिसका उपयोग गंभीर रूप से बीमार रोगियों की जान बचाने के लिए किया जा रहा है। इसीलिए संस्थान में ईसीएमओ पर एक सतत चिकित्सा शिक्षा पर कार्यशाला की गयी। जिसमें आईसीयू में ईसीएमओ की नवीनतम प्रगति और अनुप्रयोगों पर चर्चा करने के लिए प्रसिद्ध विशेषज्ञ, चिकित्सक और स्वास्थ्य देखभाल पेशेवर चिकित्सक उपस्थित रहे। कार्यशाला के दौरान इंटेंसिविस्ट, कार्डियोलॉजिस्ट, एनेस्थेसियोलॉजिस्ट, परफ्यूज़निस्ट और स्नातकोत्तर चिकित्सा छात्रों सहित प्रतिनिधियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य स्वास्थ्य पेशेवरों को जीवन रक्षक परिदृश्यों में ईसीएमओ का प्रभावी ढंग से उपयोग करने के लिए आवश्यक ज्ञान और कौशल को बढ़ाने के लिए किया गया। इस कार्यक्रम के प्रमुख विशेषज्ञ संकाय में डॉ. अतिहर्ष अग्रवाल, डॉ. शिखा सचान, डॉ. अपूर्व गुप्ता, डॉ. राघवेन्द्र शामिल रहे। वहीं एनेस्थिसियोलॉजी विभाग की प्रमुख प्रोफेसर मोनिका कोहली ने कहा कि “कार्डियक अरेस्ट में, जब दिल बिल्कुल भी काम नहीं कर रहा होता है, तब भी ईसीएमओ दिल को पूरा सपोर्ट दे सकता है। साथ ही ईसीएमओ के प्रभारी प्रोफेसर डी हिमांशु ने कहा यह बहुत ही उन्नत तकनीक है जो देश के कुछ ही अस्पतालों में उपलब्ध है और बहुत महंगी है। उन्होंने कहा कि यह सुविधा आधे से एक तिहाई कीमत पर संस्थान उपलब्ध कराता है। हमने इसीएमओ के ज़रिए गंभीर रूप से बीमार मरीजों का सफलतापूर्वक इलाज किया है। ईसीएमओ का उपयोग कोविड-19, विषाक्तता, आघात, हृदय गति रुकने और श्वास नली में रुकावट वाले रोगियों के खराब हृदय और फेफड़ों के रोगियों की जान बचाने के लिए किया जाता है। कार्यशाला में प्रो. दिनेश कौशल, डॉ. राजेश रमण, डॉ. अंबुज यादव, डॉ. रति प्रभा, डॉ. करण कौशिक,डॉ. शशांक कन्नौजिया उपस्थित रहे।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button