जलवायु परिवर्तन व सर्पदंश नियंत्रण पर कार्यशाला
डॉक्टर, फार्मासिस्टों ने किया प्रतिभाग, दिया प्रशिक्षण
लखनऊ, भारत प्रकाश न्यूज़। राजधानी में दो प्रमुख विषयो पर कार्यशाला आयोजित की गयी। शनिवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एनबी सिंह के निर्देशन में डॉ. निशांत निर्वाण उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं नोडल अधिकारी जिला एनसीडी प्रकोष्ठ की अध्यक्षता में दो संवेदीकरण एवं प्रशिक्षण कार्यशाला में राष्ट्रीय सर्पदंश नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित की गयी। जिसमे जनपद के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर कार्यरत चिकित्साधिकारियों एवं फार्मासिस्टों ने प्रतिभाग किया। कार्यशाला में मुख्य वक्ता प्रशिक्षक डॉ.शेखर मिश्रा द्वारा समस्त प्रतिभागियों को सर्पदंश नियंत्रण के लिए पहचान, बचाव, उपचार,प्रबंधन आदि विषयों के बारे में विस्तार से जानकारी साझा की।इसी क्रम में द्वितीय कार्यशाला में राष्ट्रीय जलवायु परिवर्तन एवं मानव स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत की गयी। जिसमें जनपद के जिला चिकित्सालयों, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के चिकित्सा अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यशाला में वक्ता के रूप में उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से राम नाथ, वसीम एवं अनिकेत जोशी शामिल रहे। जिसका विषय एमेर्जिंग एनवायरनमेंट , अंडरस्टैंडिंग इफ़ेल्यूट एवं बायोमेडिकल वेस्ट के संबंद में प्रशिक्षण दिया गया। वहीं डॉ. निशांत निर्वाण उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा शीत लहर के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये।