उत्तर प्रदेशबड़ी खबर

कुलपति प्रो. सोनिया नित्यानंद ने बांटा प्रसाद

केजीएमयू में लगा विशाल भंडारा

 

 लखनऊ, भारत प्रकाश न्यूज़। राजधानी ज्येष्ठ माह के चौथे बड़े मंगल पर हनुमान जी की अटूट श्रद्धा भक्ति देखने को मिली। मंगलवार को किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय प्रांगण में कर्मचारी परिषद महामंत्री अनिल कुमार द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।

जिसमें संस्थान कुलपति प्रोफेसर सोनिया नित्यानंद पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया। साथ ही उन्होंने तीमारदारों तथा कर्मचारियों को अपने हाथों से प्रसाद वितरित कर समर्पण और सेवा का अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत भी किया। कुलपति द्वारा किए गए सेवाभाव से उपस्थित जनों को मानव सेवा करने के लिए प्रेरित भी किया।

वहीं भंडारे की शुरुआत होते लोग कतार में होकर हजारों तीमारदारों, तथा विश्वविद्यालय के कर्मचारी, चिकित्सक समेत सभी ने प्रसाद ग्रहण किया। महामंत्री अनिल कुमार का कहना है कि इस पुण्य कार्य में न केवल प्रसाद वितरण हुआ, बल्कि आपसी सहयोग, करुणा और सामूहिक सद्भाव की भावना बढ़ती है।उन्होंने कहा कि भंडारे का आयोजन न केवल धार्मिक या पारंपरिक उद्देश्य की पूर्ति लिए था, बल्कि इसका उद्देश्य मानव सेवा, करुणा,चिकित्सा संस्थान में कार्यरत सभी वर्गों के बीच सामूहिकता को बढ़ावा देना था।

इस धार्मिक आयोजन से केवल एक चिकित्सा संस्थान नहीं, बल्कि एक संवेदनशील और समाजोन्मुख संस्थान भी है, जो मानवता की सेवा में सदैव अग्रसर है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button