उत्तर प्रदेशजीवनशैली

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने टीबी इकाई का जायजा लिया

 जनप्रतिनिधियों का लें सहयोग,टीबी मरीजों को करें जागरूक

 

लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। टीबी उन्मूलन अभियान को गतिशील बनाने के लिए जायजा लिया गया। बुधवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.एनबी सिंह ने सदर स्थित टीबी यूनिट का निरीक्षण किया।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने लैब एसिस्टेंट सहित सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर (एसटीएस ) से बात की और वहां उपलब्ध जांच उपकरणों की जानकारी ली ।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने निर्देश दिए कि टीबी उन्मूलन सरकार की प्राथमिकताओं में सबसे ऊपर है । शहर में टीबी स्क्रीनिंग का अभियान चल रहा है । इसको लेकर कोताही न बरतें । दिशा निर्देशों के अनुसार टीबी के संभावित रोगियों की पहचान कर उनकी टीबी की पुष्टि के लिए जांच कराएं और जांच पॉजिटिव आने पर इलाज शुरू कराएं। लोगों को टीबी के लक्षण, जांच और उपचार के बारे में जानकारी दें और इसका व्यापक प्रचार प्रसार करें ।

लोगों को बताएं कि टीबी की जांच और इलाज निःशुल्क है । इसके साथ ही टीबी के मरीजों को इलाज के दौरान पोषण के लिए निक्षय पोषण योजना के तहत 1000 रुपए दिए जाते हैं और इसके साथ ही निक्षय मित्र भी टीबी मरीजों को गोद लेकर उन्हें पोषणात्मक एवं भावनात्मक सहयोग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि

अपने क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों को भी निक्षय मित्र का उत्तरदायित्व निभाने के लिए प्रेरित करें ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button