उरे महाप्रबंधक ने स्टेशन का लिया जायजा
स्टेशनो पर यात्री सुविधाओं को परखा

लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। रेलवे स्टेशन पर मिलने यात्री सुविधाओं की जानकारी ली। गुरुवार महाप्रबंधक,उत्तर रेलवे, नई दिल्ली अशोक कुमार वर्मा ने अपने आगमन के दूसरे दिन अमृत भारत स्टेशन योजना से जुड़े विभिन्न स्टेशनों का गहन निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं एवं चल रहे विकास कार्यों की प्रगति का जायजा लिया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। महाप्रबंधक ने व्यासनगर एवं शिवपुर स्टेशनों का निरीक्षण किया। शिवपुर निरीक्षण के उपरांत उन्होंने मार्ग में संचालित एक गुड्स ट्रेन का भी परीक्षण,जाँच किया।
इसके पश्चात उन्होंने बाबतपुर, जाफराबाद एवं मडियाहू स्टेशनों का गहन निरीक्षण करते हुए स्टेशनों के पुनर्विकास कार्यों और यात्री सुविधा विस्तार की समीक्षा की। इस अवसर पर उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि अमृत भारत स्टेशन योजना से जुड़े सभी कार्य समयबद्ध एवं उच्च गुणवत्ता के साथ पूरे किए जाएँ।
महाप्रबंधक ने जंघई स्टेशन का निरीक्षण कर उपस्थित मीडिया प्रतिनिधियों से संवाद किया तथा स्टेशन विकास की जानकारी साझा की इसी क्रम में फूलपुर एवं कुंडा हरनामगंज स्टेशनों के निरीक्षण के दौरान स्थानीय नागरिकों से संवाद किया और उनकी आवश्यकताओं एवं सुझावों को सुना। महाप्रबंधक ने अंत में ऊंचाहार स्टेशन पर भी मीडिया प्रतिनिधियों से संवाद किया और विकास कार्यों की समीक्षा की।
महाप्रबंधक ने कहा कि अमृत भारत स्टेशन योजना यात्रियों को अत्याधुनिक, सुरक्षित एवं सुविधाजनक वातावरण प्रदान करने की दिशा में भारतीय रेल की एक ऐतिहासिक पहल है। इसके अंतर्गत चयनित स्टेशनों को आधुनिक स्वरूप दिया जाएगा, जिससे यात्रियों को विश्वस्तरीय अनुभव प्राप्त होगा।
आज के इस निरीक्षण कार्यक्रम में मंडल रेल प्रबंधक, उत्तर रेलवे, लखनऊ सुनील कुमार वर्मा सहित सभी विभागों के विभागाध्यक्ष भी उपस्थित रहे।



