माइलस्टोन ग्लोबल स्कूल में मना 79 वां स्वतंत्रता दिवस, फहराया तिरंगा
छात्र - छात्राओं ने पेश की भारतीय संस्कृति की झलक

लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। राजधानी में
सरकारी निजी संस्थानों में स्वतंत्रता दिवस की धूम से गुंजायमान रहा। शुक्रवार को माल दुबग्गा रोड गोपरामऊ स्थित माइलस्टोन ग्लोबल स्कूल में स्वतंत्रता दिवस भारतीय संस्कृति की झलक पेश करते हुए मनाया गया।
वहीं कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय के चेयरमैन वीरेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा दीप प्रज्वल्लित कर ध्वजा रोहण तथा राष्ट्रगान के साथ किया गया। इसके पश्चात नन्हे -मुन्हे बच्चों द्वारा अनेकानेक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। जिसमें देशभक्ति गीत , भाषण ,लोकनृत्य नुक्कड़ नाटक (ऑपरेशन सिंदूर) व कृष्ण जन्माष्टमी पर रासलीला की मनमोहक प्रस्तुति दी गयी। साथ ही
चेयरमैन ने अपने संबोधन में स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग और बलिदान को याद करते हुए छात्रों से देश की एकता और प्रगति में योगदान देने का आह्वान किया।
जिससे भारत और भी सशक्त , शिक्षित और आत्मनिर्भर हो सके। कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से विद्यालय के चेयरमैन व जिला सहकारी बैंक के प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र प्रताप सिंह , निदेशक जितेन्द्र सिंह , प्रबंधक तृष्णा सिंह, चीफ कॉरेस्पोंडेंस वरुण प्रताप सिंह एवं शिक्षक, अभिभावक उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी को मिठाई वितरित की गयी।



