विश्व जनसंख्या दिवस पर स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग ने किया जागरूक
संस्थान निदेशक एवं अन्य चिकित्सकों ने परिवार नियोजन की दी जानकारी

लखनऊ, भारत प्रकाश न्यूज़। डॉ राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग द्वारा जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। शनिवार को
विश्व जनसंख्या दिवस के उपलक्ष्य में स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग राम प्रकाश गुप्ता मातृ एवं शिशु स्टेट रेफरल हास्पिटल तथा आब्सटेटिक्स एंड गायनी सोसाइटी द्वारा परिवार नियोजन पर एक जन जागरूकता कार्यक्रम थीम ‘‘युवाओं को स्वस्थ परिवार के लिए सशक्त बनाना‘‘ के अन्तर्गत आयोजन किया गया।
जिसमें मुख्य अतिथि संस्थान के निदेशक प्रो.सीएम सिंह ने जनसंख्या वृद्धि के प्रभावों और परिवार नियोजन की आवश्यकताए मातृत्व देखभाल जैसे मुद्दों के बारे में जानकारी दी। साथ ही उन्होंने कार्यक्रम की सराहना करते हुये भविष्य में अन्य जागरूकता कार्यक्रमों के आयोजन करने की प्रेरणा दी।
इसी क्रम में डाॅ. सीमा महरोत्रा, लाग्स सेक्रेटरी ने परिवार नियोजन के साधनों के बारे में जानकारी दी एवं उसके महत्व व परिवार नियोजन के साधनों पर प्रकाश डाला। प्रो. नीतू सिंह, विभागाध्यक्ष द्वारा परिवार नियोजन में महिला एवं पुरूषों की भागीदारी व महत्व बताया गया तथा प्रो. नीतू सिंह के नेतृत्व में विभाग के सभी संकाय सदस्यों एवं रेजीडेन्ट व स्टाॅफ ने परिवार नियोजन उपायों पर जानकारी दी।
कार्यक्रम में परिवार नियोजन जागरूकता के लिए प्रश्ननोत्तरी कार्यक्रम आयोजन तथा विजेताओ को पुरस्कार वितरित किया गया। कार्यक्रम में सैकड़ों महिलाओं व उनके परिवारजनों ने भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाॅ विक्रम सिंह, डाॅ श्रीकेष सिंह,एमएस, डाॅ. देवयानी, डाॅ. नीति सिंह, डाॅ. नमिता दोहरे डा. दीपमाला मोदी, डाॅ. विशि रावत, डाॅ. शालिनी वी. सिंह, रेजीडेन्ट डाक्टर्स, समस्त नर्सिंग स्टाॅफ, व कर्मचारी उपस्थित थे।



