उत्तर प्रदेशबड़ी खबर

कल पीजीआई के 41वें स्थापना दिवस में मुख्यमंत्री होंगे शामिल

भर्ती मरीजों को पोषण पैक व शुभकामना कार्ड देकर समारोह की होगी शुरुआत 

 

 लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। प्रदेश से सटे नेपाल, बांग्लादेश तक के मरीजों को स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने वाला संस्थान अपना 41वां स्थापना दिवस मनाने जा रहा है। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल होंगे।एसजीपीजीआई अपना 41 वां स्थापना दिवस 14 दिसंबर यानि शनिवार को मनायेगा। ज्ञात हो कि 1980 में भारत के तत्कालीन राष्ट्रपति नीलम संजीव रेड्डी ने इसी दिन इस संस्थान की आधारशिला रखी थी। संस्थान न केवल उत्तर प्रदेश, बल्कि पड़ोसी राज्यों, विशेष रूप से मध्य प्रदेश, बिहार, राजस्थान के लोगों को अद्वितीय चिकित्सा सेवाएं प्रदान कर रहा है। यहां पड़ोसी देशों जैसे नेपाल, बांग्लादेश आदि से भी रोगी चिकित्सीय परामर्श के लिये आते हैं। शुक्रवार को संस्थान

निदेशक, प्रो राधा कृष्ण धीमन ने बताया कि संस्थान भारत में प्रमुख अस्पताल बनने की आकांक्षा रखते हुए निरंतर सुधार के लिए प्रतिबद्ध है।

स्थापना दिवस समारोह का शुभारंभ प्रातः भर्ती रोगियो को पोषण पैक व शुभकामना कार्ड के वितरण के साथ शुरू किया जायेगा।

इस अवसर को मनाने के लिए, हर साल की तरह, ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग द्वारा एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। साथ ही संस्थान परिसर को हरा भरा रखने के लिए परिसर में पौधे लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। साथ ही कैबिनेट मंत्री चिकित्सा शिक्षा, चिकित्सा स्वास्थ्य व परिवार कल्याण, ब्रजेश पाठक व राज्य मंत्री, मयंकेश्वर शरण सिंह भी इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे।वहीं

संस्थान के निदेशक प्रो.धीमन सम्मानित सभा को संबोधित करेंगे।

गीतम इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च, विशाखापत्तनम की प्रो वाइस चांसलर डाक्टर गीतांजलि बैटमैनबाने स्थापना दिवस अभिभाषण देगी।इसके अलावा शोध दिवस पर प्रस्तुत शोध कार्यों के आधार पर सर्वश्रेष्ठ शोध पत्रों के लिये पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।

इस अवसर पर संस्थान के सर्वश्रेष्ठ तकनीशियन, सर्वश्रेष्ठ नर्सिंग ऑफिसर, सर्वश्रेष्ठ सीनियर नर्सिंग ऑफिसर, सर्वश्रेष्ठ एमडी छात्र, सर्वश्रेष्ठ एमसीएच और सर्वश्रेष्ठ डीएम छात्रों को भी पुरस्कृत किया जायेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button