उत्तर प्रदेशजीवनशैलीबड़ी खबर

विवेकानंद अस्पताल में मना विश्व मुस्कान दिवस

जन्मजात कटे होंठ बच्चों के प्रति दिखाए संवेदनशीलता- मुक्तिनाथानन्द

 

लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। विवेकानंद अस्पताल में बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लायी गयी। शुक्रवार को विवेकानन्द पालीक्लिनिक एवं आयुर्विज्ञान संस्थान में विश्व मुस्कान दिवस पर आयोजन किया गया।

बताते चले कि विश्व मुस्कान दिवस स्माइल ट्रेन, जो दुनिया का सबसे बड़ा क्लेफ्ट-केंद्रित संगठन है, स्माइल वॉल अभियान यह एक वैश्विक, समुदाय-संचालित पहल है, जो कटे होंठ और तालू वाले बच्चों के लिए समर्थन जुटाने के साथ-साथ संबंध, सकारात्मकता और मुस्कान की शक्ति को अपनाती है।

सन् 1999 में पहली बार विश्व मुस्कान दिवस मनाया गया था।

हर साल अक्टूबर के पहले शुक्रवार को “विश्व मुस्कान दिवस” मनाया जाता हैं। कटे होंठ और कटे तालू की निःशुल्क सर्जरी प्रदान करने वाली संस्था “स्माइल ट्रेन” ने भारत समेत दुनिया भर में जागरूकता फैलाने और बच्चों को उनका आत्मविश्वास लौटाने का अभियान शुरू किया है।

विश्व मुस्कान दिवस के अवसर पर संस्थान एवं प्लास्टिक और क्रैनियोफेशियल सर्जरी विभाग स्माइल ट्रेन यूएसए के सहयोग से कटे होंठ और कटे तालू के बच्चों की निःशुल्क सर्जरी कर रहा है।

शुक्रवार को संस्थान के प्रथम तल पर स्थित सेमिनार हाल में शाम 4 बजे से 4ः30 बजे के मध्य चिकित्सकां, छात्राओं और उनके परिचारकों के साथ-साथ आम जनता की उपस्थिति में जागरूकता पैदा करने के लिए कटे होंठ और कटे तालु पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का उद्घाटन संस्थान के सेमिनार हॉल (प्रथम तल) पर किया गया। जिसमें संस्थान के सचिव स्वामी मुक्तिनाथानन्द संस्थान के अस्पताल अधी़क्षक डा. बीके सिंह, मुख्य अतिथि भारत की स्माइल ट्रेन की कार्यक्रम प्रबंधक रितु शर्मा, स्माइल ट्रेन के परियोजना निदेशक डॉ. अमित अग्रवाल एंवं प्लास्टिक सर्जन और डॉ. ऋचा श्रीवास्तव द्वारा द्वारा पवित्र त्रिमूर्तियों को पुष्पांजलि और दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया।

संस्थान के सचिव स्वामी मुक्तिनाथानन्द व संस्थान के अस्पताल अधी़क्षक डा. बीके सिंह द्वारा मंच पर उपस्थित अतिथियों का आभार जताया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि भारत की स्माइल ट्रेन की कार्यक्रम प्रबंधक रितु शर्मा ने सम्बोधन में कहा कि यह संसथान एक व्यापक केंद्र है। जिसमे ऐसे मरीजों का सम्पूर्ण उपचार होता है।

कटे होंठ व कटे तालु के ऑपरेशन के साथ साथ विवेकानन्द पालीक्लिनिक एवं आयुर्विज्ञान संसथान बोली में सुधार का ऑपरेशन, विकृत नाक का ऑपरेशन और जबड़े का ऑपरेशन भी करता है। भारत के कुछ ही केन्द्रो में यह ऑपरेशन होता है।

जिसमे विवेकानन्द पालीक्लिनिक एवं आयुर्विज्ञान संसथान भी उनमे से एक हैं। वहीं संस्थान के सचिव स्वामी मुक्तिनाथनन्द ने कहा कि स्माइल ट्रेन परियोजना से कटे होंठ और तालु के दुर्भाग्यशाली बच्चों को बोलने एव उनकी मुस्कान और उनकी भावनाओं और बुद्धिमत्ता को व्यक्त करने में समर्थता प्रदान करने के साथ-साथ उनके व्यक्तित्व को पुनर्स्थापित करने के लिए अमूल्य सेवाएं प्रदान कर रही है।

स्वामी ने कहा कि भविष्य में भी संस्थान स्माइल ट्रेन परियोजना से कटे होंठ और तालु के दुर्भाग्यशाली बच्चों को बोलने एव उनकी मुस्कान और उनकी भावनाओं और बुद्धिमत्ता को व्यक्त करने में समर्थता प्रदान करने के साथ-साथ उनके व्यक्तित्व को पुनर्स्थापित करने के लिए अमूल्य सेवाएं प्रदान करती रहेगी।

सन् 2006 से यह संस्थान में स्माइल ट्रेन परियोजना, स्पीच ऑर्थोडोंटिक्स और पोषण सहित व्यापक क्लेफ्ट देखभाल प्रदान करती आ रही है तथा स्माइल ट्रेन यूएसए के सहयोग से अब तक लगभग 12000 से अधिक बच्चों की निःशुल्क सर्जरी की है।

स्वामी ने कहा कि यह मुहिम उन कटे होंठ और तालु के बच्चों में एक मुस्कान न केवल चेहरा बदल सकती है, बल्कि जीवन भी बदल सकती है। विश्व मुस्कान दिवस पर हम सभी से अपील करते हैं कि वे कटे होंठ और तालू से जूझ रहे बच्चों के प्रति संवेदनशीलता दिखाएँ और इस मुहिम में हमारा साथ दें।

संस्थान के चिकित्सा अधीक्षक डा. बीके सिंह ने कहा कि यह संस्थान आम नागरिकों से यह आग्रह करता है कि यदि उनके आसपास कोई एैसा बच्चा जो कटे होंठ या तालू की समस्या से पीड़ित है, तो उसे विवेकानन्द पॉलीक्लिनिक के प्लास्टिक सर्जरी विभाम में संपर्क करने के लिए प्रोत्साहित करें। जहां विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा निःशुल्क सर्जरी, परामर्श और फॉलो-अप सेवाएं दी जायेंगी।

साथ ही संस्थान के प्लास्टिक और क्रैनियोफेशियल सर्जरी विभाग की स्माइल ट्रेन की सर्जन डॉ. ऋचा श्रीवास्तव ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में भारत में स्माइल ट्रेन कार्यक्रम की प्रबंधक अतिथियों एवं छात्र-छात्राओं का स्वागत किया एवं संस्थान के सचिव स्वामी मुक्तिनाथानन्द महाराज को स्माइल ट्रेन को आगे बढ़ाने एवं प्रोत्सान देने के लिए धन्यवाद दिया। इस कार्यक्रम का संचालन डीएनबी प्लास्टिक सर्जरी की डा.श्रेया पाण्डेय ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button