उत्तर प्रदेशजीवनशैलीबड़ी खबर

किलकारी मोबाइल सेवा को ले स्वास्थ्य अधिकारियों को दिया प्रशिक्षण 

 गर्भवतियों और बच्चों को उचित देखभाल को किलकारी सेवा की शुरुआत

 

 लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। गर्भवती महिलाओं और बच्चों की उचित देखभाल के लिए किलकारी मोबाइल सेवा की शुरुआत की गई। मंगलवार को

डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने के साथ ही गर्भवतियों और बच्चों की उचित देखभाल के लिए केंद्र सरकार द्वारा मोबाइल आधारित किलकारी सेवा शुरू की गयी है। इसका मकसद गर्भावस्था के दौरान महिलाओं को जरूरी जानकारी देना है जिससे कि वह स्वस्थ बच्चे को जन्म दे सकें।

यह सिलसिला शिशु के एक वर्ष का होने तक चलता है। इसी क्रम में लखनऊ मंडल के जिला एवं ब्लाक स्तरीय स्वास्थ्य अधिकारियों का अपर निदेशक कार्यालय सभागार, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण में छह दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित हुआ था।

जिसमें लखनऊ सहित हरदोई, खीरी,रायबरेली, सीतापुर,उन्नाव जनपद के लगभग 300 जिला एवं ब्लाक स्तरीय स्वास्थ्य अधिकारियों को बैचवार प्रशिक्षित प्रतिभाग किया।

वहीं संयुक्त निदेशक एवं राज्य नोडल अधिकारी डॉ. अमित सिंह ने बताया कि मातृ-शिशु मृत्यु दर कम करने, महिलाओं एवं शिशु के बेहतर स्वास्थ्य के लिए सरकार गंभीरता से प्रयास कर रही है।

इसमें गर्भवती और एक साल तक के बच्चों के स्वास्थ्य से जुड़े जरूरी संदेशों को किलकारी मोबाइल सेवा के जरिये लाभार्थी के मोबाइल पर भेजा जाता है। उन्होंने बताया कि ‘किलकारी’ का अर्थ है ‘एक बच्चे की गूंज’ जो कि केंद्रीकृत इंटरैक्टिव वॉयस रिस्पॉन्स आधारित मोबाइल स्वास्थ्य सेवा है।

जिसके माध्यम से गर्भावस्था, प्रसव व बच्चे की देखभाल और टीकाकरण की भी जानकारी दी जाती है। इसके साथ ही व्हाट्सएप पर भी वीडियो संदेश के माध्यम से जानकारी मिलती है।

इसके तहत साप्ताहिक,समय-उपयुक्त 72 ऑडियो और वीडिओ संदेश सीधे परिवारों के मोबाइल फोन पर पहुंचता है। यह मोबाइल सेवा गर्भावस्था की दूसरी तिमाही से जब तक बच्चा एक वर्ष का न हो जाए तब तक जारी रहती हैं।

जो महिलाएं प्रजनन बाल स्वास्थ्य (आरसीएच) पोर्टल में रजिस्टर्ड हैं, उन्हें गर्भवती के मोबाइल फोन पर सीधे पूर्व-रिकॉर्ड की गई ऑडियो सामग्री के साथ एक साप्ताहिक कॉल प्राप्त होती है । किलकारी ऑडियो संदेश डॉ. अनीता नामक एक काल्पनिक चरित्र की आवाज के रूप में मौजूद हैं। यह सेवा निःशुल्क है।

नोडल अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में आरसीएच पोर्टल पर पंजीकृत 17.76 लाख गर्भवती किलकारी मोबाईल सेवा का लाभ ले रही हैं। यह ऑडियो और वीडिओ मैसेज शिशु के जन्म लेने के एक वर्ष तक आते हैं। लाभार्थी के पंजीकृत नंबर फ़ोन आएगा

लाभार्थी के पंजीकृत नंबर पर 1600-103-660 से पूरा संदेश सुनने के बाद 1 का बटन दबा देने पर व्हाट्सएप वीडियो संदेश प्रत्येक सप्ताह एलएमपी(आखिरी माहवारी) एवं जन्म तिथि के अनुसार मिलने लगता है।

आशा कार्यकर्ताओं के लिए मोबाईल अकादमी कार्यक्रम आशा कार्यकर्ताओं के लिए मोबाईल अकादमी कार्यक्रम की शुरुवात की गयी है। आशा कार्यकर्ता अपने मोबाइल नंबर से मोबाइल अकादमी कोर्स को 4 घंटे में पूरा कर के अपनी जानकारी को तरोताजा कर सकती है।

जिससे वो समुदाय और लाभार्थियों के साथ बेहतर संचार और सम्बन्ध स्थापित कर परिवार एवं स्वास्थ्य कल्याण की सेवाओं का बेहतर क्रियान्वयन कर सकें। मोबाईल अकादमी का कोर्स आशा अपने पंजीकृत नंबर से 14424 डायल करके शुरू कर सकती है। प्रशिक्षण पूर्ण होने पर भारत सरकार द्वारा एक प्रमाणपत्र प्रदान किया जाता है। साथ ही

इस अवसर पर डॉ. जीपी गुप्ता अपर निदेशक, लखनऊ मंडल, चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण ने कहा कि यह कार्यक्रम सुचारू रूप से चले इसके लिए जरूरी है कि आरसीएच पोर्टल पर सभी लाभार्थियों के मोबाइल नम्बर सही अंकित हों। इसके लिए स्वास्थ्य अधिकारी और कार्यकर्ता गम्भीरता से काम करें।

किलकारी मोबाइल सेवा से जुड़े स्वास्थ्य अधिकारियों को प्रशिक्षण जारी..

प्रशिक्षण किलकारी कार्यक्रम के राज्य समन्वयक मनीष शर्मा ने बताया कि प्रदेश में इसको लेकर मंडलवाइज प्रशिक्षण दिया जा रहा है। अब तक 16 मंडल सहित के 2330 स्वास्थ्य अधिकारियों को प्रशिक्षित किया जा चुका है।

इस मौके पर स्टेट ट्रेनर सुरेन्द्र, डिविजनल एम एंड ई राहत हुसैन, क्षेत्रीय प्रबन्धक आशा कार्यक्रम सहित प्रतिभागी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button