बिना रजिस्ट्रेशन मिला मल्हौर मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल, थमाया नोटिस
सीएचसी अधिक्षिका ने की अस्पताल की जाँच, मिली अनगिनत कमियां, मांगा जवाब

लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। राजधानी में फैले अवैध निजी अस्पतालों का मकड़जाल कम होने का नाम नहीं ले रहा है। मामला चिनहट के मल्हौर में चल रहे अवैध मल्हौर मल्टी स्पेशलिस्ट निजी हॉस्पिटल का है।
जहां वर्षो से चल रहे निजी अस्पताल की जिम्मेदारों को भनक तक नहीं लगी और इंसानी जिंदगी से खिलवाड़ चलता रहा।
वहीं जब चिनहट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की अधिक्षिका डॉ.ज्योति कांबले ने मल्हौर मल्टी स्पेस्लिस्ट हॉस्पिटल की पड़ताल की तब मिलीभगत के सारे पन्ने खुलने लगे। वहीं डॉ ज्योति कांबले ने बताया कि मल्हौर मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल की जांच करने पहुंचे थे।
जहाँ संचालक से अस्पताल का रजिस्ट्रेशन कागज माँगा और वह रजिस्ट्रेशन के कागज नहीं दिखा सके। साथ ही डॉक्टरों की डिग्री और नर्सिंग स्टॉफ की जानकारी ली वह भी संतोष जनक जवाब नहीं मिला।
इस पर सीएचसी अधिक्षिका ने मल्हौर मल्टी स्पेशलिस्ट निजी अस्पताल संचालक को नोटिस देते हुए जवाब मांगा है। ऐसे में न जाने कितने अवैध निजी अस्पताल आम जनमानस की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहें हैं।
जिस तरह से डॉ कांबले ने अपनी जिम्मेदारी को निभाते हुए अवैध निजी अस्पतालों की पड़ताल कर सच्चाई से पर्दा उठाने का कार्य किया है। इससे अन्य अवैध निजी अस्पतालों पर लगाम लगाने में नसीहत साबित हो सकती है। वहीं बताया जा रहा है यह मल्हौर मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल कई वर्षो से चल रहा था।
जिसकी जानकारी जिम्मेदारों को नहीं हो सकी। इससे यह साबित होता है कि अवैध निजी अस्पतालों की उच्च अधिकारियों की मजबूत सांठ गांठ जरूर है।