कल क्रिटिकल केयर मेडिसिन विभाग स्थापना दिवस होंगी विभिन्न गतिविधियां
स्थापना दिवस पर देश-विदेश के स्वास्थ्य विशेषज्ञ जानकारी करेंगे साझा

लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। एसजीपीजीआईएमएस में क्रिटिकल केयर मेडिसिन विभाग स्थापना दिवस मनाने की तैयारी पूरी हो गयी । संस्थान में 10 से 13 सितंबर तक कौशल संवर्धन प्रशिक्षण सहित विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियों के साथ स्थापना दिवस मनाया जायेगा।
आईसीयू प्रशिक्षुओं के लिए सफल विशेषज्ञ बनने के लिए खुद को तैयार करने के लिए तीन दिवसीय मॉक परीक्षा होगी। इस कार्यक्रम में देश भर के दस से अधिक प्रमुख संस्थानों के छात्र भाग लेंगे।
मैकेनिकल वेंटिलेटर और इसके नैदानिक उपयोगों की बेहतर समझ के लिए युवा पीडियाट्रीशियन विशेषज्ञों के कौशल को बढ़ाने के लिए वरिष्ठ संकायों द्वारा पीडियाट्रीशियन के लिए एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की जाएगी।
इस विशेषज्ञता में प्रगति को अद्यतन करने के लिए क्रिटिकल केयर चिकित्सकों और नर्सों के लिए अलग से दो अन्य एक दिवसीय कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।
विशेष रूप से अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त संकाय, कनाडा से प्रो. करेन ईए बर्न्स, ऑस्ट्रेलिया से डॉ. मनोज सिंह, ओमान से डॉ. प्रशांत मोहंती प्रतिभागियों को अपने व्यापक अनुभव साझा करेंगे।
संस्थान के अन्य वरिष्ठ शिक्षण संकाय सदस्यों के साथ ही अन्य संस्थानों के प्रोफेसर अविनाश अग्रवाल, केजीएमयू,डॉ. सौरभ सैगल एम्स, भोपाल, डॉ. पंकज कुमटा, केआईएमएस अस्पताल, हैदराबाद, डॉ. मनु वर्मा, नारायणा अस्पताल, बेंगलुरु, डॉ. नीलांचल चक्रवर्ती, अपोलो अस्पताल, कोलकाता, डॉ. शक्ति बी. मिश्रा,
आईएमएस और एसयूएम अस्पताल, भुवनेश्वर, डॉ. विजय सुंदरसिंह, फादर मुलर मेडिकल कॉलेज, मैंगलोर, डॉ. राजेश कासिमहंती अपोलो अस्पताल, विशाखापत्तनम, डॉ. श्रेयस गुट्टे, सीआईआईजीएमए अस्पताल, छत्रपति संभाजी नगर भी भाग लेंगे।
आयोजन अध्यक्ष प्रोफेसर बनानी पोद्दार, प्रोफेसर अफजल अजीम और आयोजन सचिव प्रोफेसर मोहन गुर्जर ने बताया कि ये कार्यक्रम क्रिटिकल केयर मैनपावर के सभी संवर्गों के ज्ञान और कौशल को बढ़ाएंगे।



