कल प्रधानमंत्री 51हज़ार कर्मियों को बाटेंगे नियुक्ति पत्र
47 शहरों में लगेगा रोजगार मेला वीडियो, कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ेंगे प्रधानमंत्री

लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। कल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नव नियुक्त कर्मियों को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे। शुक्रवार को पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा जारी जानकारी के अनुसार ’मिशन रिक्रूटमेंट’ के तहत 10 लाख कर्मियों के लिए भर्ती अभियान के अर्न्तगत लखनऊ सहित 47 शहरो में रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है।
जिसे रोजगार मेला-16 कार्यक्रम के तहत कल यानि 12 जुलाई को प्रातः 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 51 हजार से अधिक नवनियुक्त कर्मियों को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे। साथ ही नवनियुक्त कर्मियों को सम्बोधित भी करेंगे।
बता दें कि रोज़गार मेला, रोज़गार सृजन को सर्वाेच्च प्राथमिकता देने के लिए प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में यह कदम माना जा रहा है। रोज़गार मेला युवाओं को उनके सशक्तिकरण और राष्ट्र निर्माण में भागीदारी के लिए सार्थक अवसर प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
ज्ञात हो कि देश भर में रोज़गार मेलों के माध्यम से अब तक 10 लाख से अधिक भर्ती पत्र जारी किए जा चुके हैं। यह भर्तियाँ केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों एवं विभागों में हो रही हैं। देश भर से चुने गए यह नए कर्मचारी रेल मंत्रालय, गृह मंत्रालय, डाक विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, वित्तीय सेवा विभाग, श्रम एवं रोजगार मंत्रालय सहित अन्य विभागों और मंत्रालयों में शामिल होंगे।



