कल राधा नगर में लगेगा निःशुल्क हृदय शल्य चिकित्सा जाँच परामर्श शिविर
हरदोई के बिलग्राम रोड पर चिकित्सा शिविर का होगा आयोजन

लखनऊ, भारत प्रकाश न्यूज़। हृदय रोगियों के लिए निःशुल्क जाँच परामर्श शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शनिवार को रामकृष्ण मिशन सेवा आश्रम सचिव स्वामी मुक्तिनाथ आनंद ने बताया कि विवेकानन्द पॉलीक्लीनिक एवं आयुर्विज्ञान संस्थान के सहयोग से एवं रामकृष्ण विवेकानन्द भाव प्रचार समिति हरदोई के सहयोग से एक दिवसीय निःशुल्क हृदय शल्य चिकित्सा परीक्षण एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया जा रहा है।उन्होंने बताया कि एक दिवसीय निःशुल्क हृदय शल्य चिकित्सा परामर्श एवं परीक्षण शिविर का आयोजन कोलकाता के जाने माने वरिष्ठ हृदय शल्य चिकित्सक डा. भवतोष विश्वास, एमएस, डीएनबी, एमसीएच (कर्डियो थोरेसिक सर्जरी), एफआरसीएस(ईडीईएन), पीएचडी, वरिष्ठ परामर्शदाता थोरेसिक एवं कार्डियोवास्कुलर सर्जरी व उनकी दक्ष पैरामेडिकल टीम की अगुवाई में 23 मार्च यानि कल रविवार को प्रातः 9 बजे से अपराह्न 3 बजे तक रामकृष्ण विवेकानन्द भाव प्रचार समिति, राधा नगर, बिलग्राम रोड़, (निकट ट्रूवैल्यू वर्कशॉप), हरदोई में किया जायेगा। शिविर में निःशुल्क परामर्श के साथ ही साथ निःशुल्क जाँचें जैसे कि ईसीजी, रैंडम ब्लड शुगर जाँच (जरूरत के अनुसार) की जायेगी। शिविर में आये मरीजों की जाँच के उपरान्त आवश्यकता अनुसार लिपिड प्रोफाइल, टीएमटी, 2डी. इको, ऐन्जीयोग्राफी, ऐन्जीयोप्लास्टी, सीएबीजी और अन्य कार्डियक सर्जिकल प्रक्रियायें आवश्यकता अनुसार निःशुल्क अथवा अत्यधिक रियायती दरो पर हृदय रोग विशेषज्ञों द्वारा विवेकानन्द पॉलीक्लीनिक एवं आयुर्विज्ञान संस्थान में की जायेंगी। इसके लिए समय की कमी के कारण केवल सीमित रोगी ही पहले आए पहले पाए के आधार पर देखे जा सकेगें। जो भी इस सेवा का लाभ उठाना चाहते है। वे डा भावेश मिश्रा, हरदोई (मो. 9451850860), उत्कर्ष मिश्रा (मो. 87360 93847) अथवा विवेक रॉय, विवेकानन्द पॉलीक्लीनिक एवं आयुर्विज्ञान संस्थान, लखनऊ (मो0 97325 84269) से सम्पर्क स्थापित कर सकते हैं।