उत्तर प्रदेशजीवनशैलीबड़ी खबर

किसी भी रूप में तंबाकू सेवन नुकसानदायक – अमित घोष

 राज्य स्तरीय तंबाकू मुक्त अभियान की शुरुआत

 

 लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। राजधानी में राज्य स्तरीय तंबाकू मुक्त अभियान की शुरुआत की गई। गुरुवार को उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम (NTCP) के अंतर्गत तंबाकू मुक्त युवा अभियान का राज्य स्तरीय उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया।

जिसके मुख्य अतिथि अमित कुमार घोष प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य शामिल रहे। मुख्य अतिथि अमित कुमार घोष ने कहा कि तम्बाकू का सेवन किसी भी रूप में किया जाय यह नुकसानदाय है।

तंबाकू न केवल शरीर को नुकसान पहुँचाता है, बल्कि यह मानसिक, सामाजिक और आर्थिक स्तर पर भी व्यक्ति को खोखला कर देता है। हमारे युवाओं के बीच बढ़ती तंबाकू सेवन की प्रवृत्ति चिंता का विषय है। यह वह उम्र होती है जब भविष्य की नींव रखी जाती है और उस नींव में यदि तंबाकू जैसी बुराइयाँ समाहित हो जाएँ, तो आने वाला भविष्य खतरे में पड़ सकता है।

विशिष्ट अतिथि डॉ. पिंकी जोवेल मिशन निदेशक, एनएचएम ने अपने सम्बोधन में राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत प्रदेश के समस्त जनपदों में किए जा रहे प्रयासों पर चर्चा की एवं इसे विभिन्न विभागों के सहयोग से और अधिक प्रभावी क्रियान्वयन किए जाने के लिए आवश्यक बिन्दुओ पर जोर दिया गया। वहीं

विशिष्ट अतिथि डॉ. रतन पाल सिंह सुमन, महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएँ, उत्तर प्रदेश द्वारा अपने संबोधन में तम्बाकू से हो रही बिभिन्न बीमारियों पर चर्चा की एवं इन्हे रोकने के लिए इस प्रकार के बिभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाने की आवश्यकता बतायी।

विशेष अतिथि डॉ. संजू अग्रवाल, निदेशक स्वास्थ्य, स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय ने बताया कि युवाओं मे वढ़ते तंबाकू की प्रवृति चिंताजनक है GYTS-2019 के आँकड़े बताते है कि उत्तर प्रदेश में तंबाकू नियंत्रण पर पहल जरूरी है, और तंबाकू मुक्त युवा अभियान 3.0 पहल की एक कड़ी है।

कार्यक्रम में विभिन्न जागरूकता सामग्रियों जैसे एनटीसीपी के अंतर्गत स्वास्थ्य कार्यकर्ता मार्गदर्शिका, प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल कार्यकर्ताओं के लिए तंबाकू निषेध संदर्भ मार्गदर्शिका एवं तंबाकू निषेध के लिए विज़न दस्तावेज़ का विमोचन किया गया। साथ ही

राज्य नोडल अधिकारी डॉ मुकेश मातनहेलिया ने अभियान के उद्देश्यों, रणनीतियों तथा अपेक्षित परिणामों की जानकारी साझा करते हुए बताया कि यह अभियान विशेष रूप से युवाओं को तंबाकू उत्पादों से दूर रखने, जन जागरूकता बढ़ाने और तंबाकू सेवन की रोकथाम के लिए

ठोस कदम उठाने पर केंद्रित है, तंबाकू मुक्त युवा अभियान के अंतर्गत प्रदेश के स्कूलों, कॉलेजों और ग्राम पंचायतों एवं सामुदायिक स्तर पर विविध गतिविधियाँ आयोजित की जानी है। जिनमें सामुदायिक स्तर पर जागरूकता, तंबाकू मुक्त शिक्षण संस्थान, तंबाकू मुक्त ग्राम, तंबाकू नियंत्रण कानून का इंफोर्समेंट, सोशल मीडिया के माध्यम से जागरूकता, एवं बिभिन्न विभागों का क्षमता वर्धन जैसे कार्यक्रम शामिल है।

स्वास्थ्य विभाग के साथ साथ अन्य स्टेक होल्डर विभागों द्वारा किया गया यह प्रयास तंबाकू मुक्त समाज की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो आने वाले समय में सकारात्मक बदलाव लाने में सहायक सिद्ध होगा। कार्यक्रम वाइटल स्ट्रैटेजीज़, नई दिल्ली से डॉ राना जे सिंह एवं डॉ पुनीत चहर, विवेक अवस्थी,राज्य तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ के अधिकारी, कर्मचारी,अन्य लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button