आरएमएल में चिकित्सा शिक्षा पर तीन दिवसीय कार्यशाला की शुरुआत
संस्थान निदेशक ने कार्यशाला का किया शुभारंभ

लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में चिकित्सा शिक्षा पर तीन दिवसीय कार्यशाला की शुरुआत की गयी। मंगलवार को संस्थान में एनएमसी नोडल सेंटर फॉर मेडिकल एजुकेशन टेक्नोलॉजी के तत्वावधान में विभिन्न विषयों के संकाय सदस्यों के लिए चिकित्सा शिक्षा में बुनियादी पाठ्यक्रम पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। वहीं संस्थान निदेशक प्रो. सीएम सिंह ने कार्यशाला का शुभारम्भ किया । प्रो. सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग के नए योग्यता आधारित चिकित्सा पाठ्यक्रम, जो भाग लेने वाले संकाय सदस्यों को इंटरैक्टिव शिक्षण, सीखने और मूल्यांकन कौशल पर जोर देता है। उद्घाटन के दौरान डीन प्रोफेसर प्रद्युम्न सिंह भी मौजूद रहे। उन्होंने शिक्षण संकाय की क्षमता निर्माण के लिए नियमित आधार पर ऐसी कार्यशालाओं के आयोजन में चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रयासों की सराहना की। बता दें कि इस कार्यशाला में एमबीबीएस के विभिन्न विभागों के कुल 30 संकाय सदस्य भाग ले रहे हैं। केजीएमयू, लखनऊ की प्रो. अमिता पांडे कार्यशाला की एनएमसी समन्वयक थीं। उन्होंने सत्रों की सराहना की और बीसीएमई के महत्व और कार्यशाला की सीख को आगे बढ़ाने पर जोर दिया। प्रो. ज्योत्सना अग्रवाल, (समन्वयक-चिकित्सा शिक्षा विभाग), डॉ. मनीष कुमार सिंह (सह-समन्वयक, चिकित्सा शिक्षा विभाग), प्रो. रितु करोली, प्रो.नम्रता अवस्थी, डॉ. अरविंद कुमार सिंह, डॉ. प्रियंका राय, डॉ. शीतांशु श्रीवास्तव, डॉ. ऋचा चौधरी, डॉ. रुद्रमणि और डॉ. विभा गंगवार ने संसाधन संकाय के रूप में योगदान दिया और सीबीएमई के विषयों, विभिन्न शिक्षण सीखने और मूल्यांकन विधियों, मेंटरिंग, नेटवर्किंग और चिकित्सा शिक्षा में अन्य विषयों को शामिल किया।