उत्तर प्रदेश

सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता- प्रो सीएम सिंह 

निदेशक ने नर्सिंग छात्रों को आत्म अनुशासन का पढ़ाया पाठ 

 

लखनऊ भारत प्रकाश न्यूज़। डॉ राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में नर्सिंग छात्रों को आत्म अनुशासन का पाठ पढ़ाया गया। मंगलवार को संस्थान निदेशक प्रो. सीएम सिंह ने कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग के चतुर्थ बैच के शपथ ग्रहण के दौरान कहा कि सफलता का कोई शॉर्ट कट नहीं होता, मेहनत ही इसका मूल मंत्र है। प्रो सिंह ने कहा कि अब संस्थान ही आपकी पहचान है। यह संस्थान आपके काम से समाज में जाना जाएगा। ये आपकी नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि आप संस्थान की छवि को धूमिल न होने दे। वहीं

संस्थान की मुख्य नर्सिंग अधिकारी सुमन सिंह ने कहा कि आज का यह कार्यक्रम औपचारिक तौर पर छात्रों की नर्सिंग पेशे को अपनने की घोषणा एवं समर्पण को दर्शाता है। डॉ. धर्मेंद्र कुमार श्रीवास्तव, उप-डीन नर्सिंग ने कहा समय के साथ कॉलेज ऑफ नर्सिंग तरक्की की राह पर है। शून्य से शुरू होकर आज या एक परिवार का रूप ले चुका है जिसके लिए उन्होंने निदेशक को धन्यवाद दिया। इसी क्रम में विशिष्ट अतिथि डॉ अशोक कुमार बिश्नोई, डीन नर्सिंग , अटल बिहारी वाजपेई मेडिकल यूनिवर्सिटी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि वह भाग्यशाली हैं कि लाखो बच्चों के बीच उनका चयन प्रदेश के प्रतिष्ठित संस्थान में हुआ है। उन्हें आगे कहा शायद बहुत बच्चे पहली अपने घर से दूर हुये होगें। फ़िर भी समय के साथ उन्हें आदत पड़ जाएगी। यही वक्त है हॉस्टल लाइफ का आनंद लेने का और मन लगा कर शिक्षा ग्रहण करने का।

संस्थान के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक प्रो. अजय कुमार सिंह ने कहा कि आज के समय के दृष्टिगत अनुशासन एवं ज्ञान के साथ जो चीज हमेशा छत्रों में होनी चाहिए वो है अच्छा व्यवहार, फिर चाहे वो मरीजों के प्रति ही क्यों ना हो। क्योंकि समय के साथ कार्यकुशलता सीखी जा सकती है परन्तु व्यवहार अगर ठीक नहीं होगा तो यह सब व्यर्थ होगा। डॉ. प्रज्ञा पाठक, उपप्रधानाचार्य, कॉलेज ऑफ नर्सिंग ने इस अवसर पर कॉलेज ऑफ नर्सिंग की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। साथ ही कॉलेज ऑफ नर्सिंग के शिक्षकों और छात्रों को उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button