उत्तर प्रदेशबड़ी खबरराष्ट्रीय

युवाओं को जीविकोपार्जन के लिए बनाएं आत्मनिर्भर – मनोज कुमार सिंह

जीरो पॉवर्टी अभियान के तहत की संगोष्ठी

 

लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। राजधानी में युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की पहल की गयी। शनिवार को मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में जीरो पॉवर्टी अभियान के तहत चिन्हित परिवारों के युवाओं के उन्नयन और उन्हें विकास की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए इन्वेस्ट यूपी सभागार, पिकप भवन गोमती नगर में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में प्रदेश के प्रमुख शैक्षणिक संस्थानों, हॉस्पिटैलिटी, कंस्ट्रक्शन तथा अन्य सेवा उद्योगों से जुड़े प्रतिष्ठानों एवं विभिन्न बैंकों के वरिष्ठ अधिकारियों ने प्रतिभाग किया। मुख्य सचिव ने कहा कि जीरो पॉवर्टी अभियान का लक्ष्य प्रत्येक निर्धनतम परिवार को भोजन, वस्त्र, चिकित्सा, शिक्षा और आवास जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना है, साथ ही उनके लिए सतत आय का स्रोत सुनिश्चित कराना है।

उन्होंने जोर देकर कहा कि इन परिवारों के युवाओं को कौशल विकास के माध्यम से जीवकोपार्जन के लिए आत्मनिर्भर बनाया जाए, ताकि उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार हो और वे समाज की मुख्यधारा से जुड़ सकें। प्रमुख सचिव व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता विभाग डॉ. हरिओम ने बताया कि वर्तमान में 13.57 लाख अत्यंत गरीब परिवारों के युवक-युवतियों को उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के अंतर्गत ट्रेडिशनल और आधुनिक कोर्स में रोजगारपरक कौशल प्रशिक्षण देने का कार्य चल रहा है।

प्रशिक्षण पूरी तरह निःशुल्क है, जिसमें पाठ्यसामग्री, दो यूनिफॉर्म, और ऑन-द-जॉब ट्रेनिंग की भी व्यवस्था है। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रमों को नेशनल काउंसिल फॉर वोकेशनल एजुकेशन एण्ड ट्रेनिंग द्वारा मान्यता प्राप्त है और प्रशिक्षण के उपरांत प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जाता है। प्रशिक्षणार्थियों को सॉफ्ट स्किल जैसे अंग्रेजी भाषा, संवाद कौशल, बायोडाटा निर्माण, सामान्य कंप्यूटर ज्ञान एवं औद्योगिक व्यवहार का भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिससे वे रोजगार के लिए पूर्णतः तैयार हो सकें। कार्यक्रम का आयोजन उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन द्वारा किया गया, जिसका उद्देश्य प्रदेश के अत्यंत निर्धन परिवारों को चिन्हित कर उनके युवाओं को रोजगारपरक प्रशिक्षण देकर मुख्यधारा से जोड़ना और उनकी आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ बनाना है।

इस अवसर पर कौशल विकास और रोजगार सृजन के लिए विभिन्न क्षेत्रों के बीच सहयोग और समन्वय को बढ़ावा देने पर चर्चा हुई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button