हेल्थ कर्मियों की कार्यकुशलता से फाइलेरिया रोधी दवा खाने वालों का बढ़ा ग्राफ

लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। राजधानी में फाइलेरिया रोधी दवा खाने वालों ने अग्रणी भूमिका पेश की है । जिसमें गोसाईंगंज ब्लाक में फ़ाइलेरियारोधी दवा का सेवन कराए जाने के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.एनबी सिंह के निर्देशन में सर्वजन दवा सेवन(आईडीए) अभियान 10 फरवरी से चल रहा है। सोमवार तक अभियान के तहत ब्लाक के लगभग 85 फीसदी लोगों ने फ़ाइलेरियारोधी दवा का सेवन किया है। मंगलवार को जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. रितु श्रीवास्तव ने बताया कि सोमवार तक लखनऊ फ़ाइलेरियारोधी दवा खिलाने में अव्वल रहा है। दूसरे स्थान पर बरेली, तीसरे स्थान पर प्रयागराज, चौथे पर उन्नाव और पांचवें पर अमेठी है। गोसाईंगंज ब्लाक में 2.73 लाख की जनसंख्या के सापेक्ष 2.31 लाख लक्षित जनसँख्या फ़ाइलेरियारोधी दवा का सेवन कर चुकी है। बरेली में तीन ब्लाक, प्रयागराज में पांच, उन्नाव में छह ब्लाक और अमेठी में दो ब्लाक में आईडीए अभियान चल रहा है। जिला मलेरिया अधिकारी ने बताया कि हमारा पूरा प्रयास रहेगा कि सभी लक्षित जनसँख्या फ़ाइलेरियारोधी दवा का सेवन कर लें। अभियान में पाथ, सेंटर फॉर एडवोएक्सी एंड रिसर्च (सीफॉर) पेशेंट प्लेटफोर्म स्टेकहोल्डर प्लेटफोर्म के माध्यम से तथा प्रोजेक्ट कंसर्न इन्टरनेशनल(पीसीआई ) सहयोग कर रही हैं। अभियान में जो लोग दिन में किन्हीं कारणों से फ़ाइलेरियारोधी दवा का सेवन नहीं करा पा रहे हैं ऐसे लोगों को रात में जाकर आशा कार्यकर्ता दवा का सेवन करवा रही हैं। इसी क्रम में बीते शनिवार रात को आयुष्मान आरोग्य मंदिर मोहारी कला के देव सिंह खेड़ा गांव में पीएसपी के सहयोग से फाइलेरिया रोगी व पूर्व प्रधान फूलचंद के सहयोग से आशा कार्यकर्ता कांति ने 28 लोगों को रात में दवा खिलाई गई। इसमें अधिकांशत: पुरुष थे जो कि दिन के समय काम पर जाने के कारण फ़ाइलेरियारोधी दवा का सेवन नहीं कर पाए थे।