उत्तर प्रदेशबड़ी खबर

कथित सपा नेता के पिता की ओछी हरकत : बेटे को मुकदमे से बचाने के लिए दुष्कर्म पीड़िता के परिजनों को नोटिस भेज बना रहा दबाव

लखनऊ : राजधानी में कथित सपा नेता के पिता की एक ओछी हरकत सामने आई है। दुष्कर्म के मामले में फंसे बेटे मो. हमजा दिलशाद को बचाने के लिए पिता दुष्कर्म पीड़िता के परिजनों को कानूनी नोटिस भेज समझौते का दबाव बना रहा है। ऐसे में दुष्कर्म पीड़िता का एक वीडियो भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि, वायरल हो रहे वीडियो की पुष्टि भारत प्रकाश न्यूज़ नहीं करता है। वायरल वीडियो में दुष्कर्म पीड़िता कैसरबाग पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर रही है। वीडियो में दुष्कर्म पीड़िता ने बताया कि उसने सीआरपीसी 161 और 164 के बयान में कथित सपा नेता मो. हमजा दिलशाद व उसके पिता दिलशाद को आरोपित बनाया था, लेकिन बेटे को बचाने के लिए हमजा के पिता दिलशाद ने चार्जशीट से अपना नाम हटावा दिया।

गौरतलब है कि 17 मार्च 2024 को अमीनाबाद के मौलवीगंज निवासी दुष्कर्म पीड़िता (25) ने कैसरबाग कोतवाली में हुसैनी मस्जिद, जीपीओ फूलबाग निवासी कथित सपा नेता मो. हमजा दिलशाद और उसके पिता दिलशाद के खिलाफ दुष्कर्म की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। दुष्कर्म पीड़िता का कहना है कि पिछले कई वर्षों से मो. हमजा दिलशाद शादी का झांसा देकर उसका यौन शोषण करता था। दबाव देने आरोपित ने शादी से इंकार कर दिया। इसके बाद दुष्कर्म पीड़िता के परिजनों ने आरोपित के पिता दिलशाद से संपर्क किया, तब दिलशाद ने बेटे का पक्ष लेते हुए दुष्कर्म पीड़िता के परिजनों को अपमानित किया। जिसके बाद पीड़िता ने कैसरबाग कोतवाली में आरोपित पिता-पुत्र के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। पीड़िता का कहना है कि मजिस्ट्रेट के समक्ष उसके सीआरपीसी 161 और 164 के बयान दर्ज हुए थे, उसने अपने बयान में मो. हमजा दिलशाद और दिलशाद को आरोपित बनाया था।

आरोप है कि चार्जशीट के दौरान कथित सपा नेता के पिता दिलशाद ने दर्ज प्राथमिकी से अपना नाम हटवाया दिया, ताकि दुष्कर्म पीड़िता पर दबाव बना बेटे को इस मामले से निकाल सके। पीड़िता का कहना है कि बेटे हमजा को दुष्कर्म के मामले से बचाने के लिए पिता दिलशाद उसके घर पर कानूनी नोटिस भेज उसे मानसिक रुप से प्रताड़ित कर रहा है। बताया कि दिलशाद नोटिस भेज जबरन समझौते का दबाव बना रहा है। मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर दुष्कर्म पीड़िता ने वीडियो वायरल कर मदद गुहार लगाई है। इसके साथ ही उसने कैसरबाग पुलिस की कार्यशैली पर सवाल भी खड़े किए हैं। दुष्कर्म पीड़िता का कहना है कि वह आरोपितों पर कार्रवाई किए जाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मुलाकात करेगी।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button