ब्रेनवेव साइंस एक्सपो 2025 में छात्रों में तराशी प्रतिभा
एसआर ग्लोबल स्कूल अध्यक्ष ने एक्सपो का किया अवलोकन, छात्रों में उत्साह

लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। राजधानी के बीकेटी एसआर ग्लोबल स्कूल में छात्र छात्राओं ने इनोवेशन के क्षेत्र में प्रतिभा दिखाई। शनिवार को
एसआर ग्लोबल स्कूल द्वारा वार्षिक शैक्षणिक प्रदर्शनी “ब्रेनवेव साइंस एक्सपो – 2025” का आयोजन किया गया। साथ ही अभिभावक-शिक्षक बैठक आयोजित की गयी। कार्यक्रम में छात्र छात्राओं द्वारा रचनात्मकता, नवाचार एवं शैक्षणिक उत्कृष्टता का प्रभावशाली प्रदर्शन किया गया। जिसमें
नर्सरी से कक्षा 12 तक के विद्यार्थियों ने 200 से अधिक विज्ञान मॉडलों का निर्माण कर अपनी वैज्ञानिक सोच, कल्पनाशीलता शोध-दृष्टि का परिचय दिया। विद्यार्थियों ने अपने मॉडलों को आत्मविश्वासपूर्वक अभिभावकों एवं आगंतुकों के समक्ष प्रस्तुत किया, जो सराहना का केंद्र बना। वहीं
विद्यालय के अध्यक्ष एवं एमएलसी पवन सिंह चौहान ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर विद्यार्थियों की प्रतिभा, नवाचार का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि
विज्ञान के साथ-साथ विद्यालय के फाइन आर्ट्स विभाग ने भी अपनी विशिष्ट रचनात्मकता का प्रदर्शन किया। बल्कि विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत म्यूरल आर्ट, मधुबनी पेंटिंग्स और विविध कलाकृतियों ने विद्यालय की समग्र एवं
बहुआयामी शिक्षा-दृष्टि को सशक्त रूप से अभिव्यक्त किया। साथ ही पीटीएम ने अभिभावकों और शिक्षकों के बीच संवाद को सुदृढ़ करने तथा विद्यार्थियों की प्रगति, उपलब्धियों पर चर्चा की गयी।
ब्रेनवेव साइंस एक्सपो -2025 ने न केवल वैज्ञानिक जिज्ञासा को प्रोत्साहित किया, बल्कि विद्यार्थियों में आत्मविश्वास, रचनात्मकता, समस्या-समाधान कौशल और सहभागिता की भावना को भी प्रबल किया।
आयोजन के माध्यम से एसआर ग्लोबल स्कूल ने नवाचार-प्रधान शिक्षा एवं सर्वांगीण विकास के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाया गया।



